25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama: छोटी की हालत देख फूट-फूट कर रोया अनुज, पाखी लाएगी कहानी में नया ट्विस्ट? जानें आगे क्या होगा

सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि छोटी अनु को इस हाल में देखकर अनुज फूट-फूटकर रोने लगेगा. दूसरी तरफ अनुपमा के अमेरिका जाने में कुछ ही समय रह गया है.

Anupama: टीवी सीरियल अनुपमा का ट्रैक इन दिनों काफी इमोशनल हो गया है. एक तरफ अनुपमा अपने सपनों को पूरा करने के लिए अमेरिका जाने वाली है. दूसरी तरफ छोटी अनु की तबीयत बद से बदतर होती जा रही है. अनुज अपनी बेटी को इस हाल में देखकर कुछ कर नहीं पा रहा. छोटी सदमे में है और उसपर कोई भी दवा असर नहीं कर रही. आज का एपिसोड काफी खास होने वाला है.

अनुपमा में आज ये दिखाया जाएगा

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा अमेरिका जाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. वो शाह परिवार जाती है जहां उसका सब खूब अच्छे से स्वागत करते है. दूसरी तरफ डॉक्टर की दवा का छोटी अनु पर कोई असर नहीं हो रहा. अनुज इस बात पर अड़ा है कि कोई भी अनुपमा को छोटी के बारे में नहीं बताएगा. छोटी बार-बार मम्मी-मम्मी की रट लगाए हुए है.

https://www.instagram.com/p/CuifbesrjpZ/

अनुज फूट-फूटकर रोया

छोटी अनु को इस हाल में देखकर अनुज फूट-फूटकर रोने लगेगा. अंकुश उसे संभालेगा. अनुज कहता है, मुझे समझ नहीं आ रहा मैं क्या करूं. किसी डॉक्टर का इलाज काम नहीं कर रहा. दवा बेअसर हो रही. अपनी बेटी को इस सदमे से बाहर कैसे लेकर आउं. मुझे डर लग रहा है कि कही मेरे बेटे को कुछ हो गया तो मैं क्या करूंगा, कैसे जीउंगा. अनुज गुस्से में सारा सामान तोड़ने लगेगा.

Also Read: Dipika Kakar नहीं दिखाएंगी अभी अपने बच्चे का चेहरा, शोएब इब्राहिम के पिता हुए भावुक, फूट-फूटकर लगे रोने

पाखी, अनुपमा को बताएगी छोटी का हाल

वहीं, पाखी, छोटी अनु की हालत देखकर खुद को संभाल नहीं पाएगी. वो शाह हाउश पहुंच जाएगी, जहां पर अनुपमा है. पाखी अपनी मां के गले लगकर रोने लगेगी. अनुपमा उससे पूछती है, छोटी ठीक है. इसपर पाखी कुछ कह नहीं पाती. अब देखना है कि क्या सच में पाखी उसे उनु के बारे में बता देती है. या फिर कोई और ट्विस्ट आता है. क्या अनुपमा के अमेरिका जाने का सपना पूरा हो पाएगा. ये आने वाले एपिसोड में पता चलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें