12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama: एक बार फिर अनुपमा का जीना दूभर करेगी गुरु मां, अनुज करेगा शराब पीकर तमाशा! आएंगे शो में बड़े ट्विस्ट

Anupama: अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि तोशू, अनुज को विश्वास दिलाता है कि इवेंट शानदार होगा. तोशू कहता है कि वो सारी तैयारी करेगा.

Anupama: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना को शो अनुपमा की फैन- फॉलोइंग काफी तगड़ी है. सीरियल की कहानी हर बीतते दिन के साथ दिलचस्प होती जा रही है. अनुपमा की जिंदगी एक बार फिर से ट्रैक पर आ रही थी, तभी उसकी मुलाकात अनुज से हो गई. आध्या और अनुज से मिलने के बाद उसकी लाइफ में नयी दिक्कतें आने लगी है. अनुपमा जितना दोनों से दूर रहना चाहती है, उतना ही वो उनकी लाइफ में आ जाते है. शो में दिखाया गया कि अनुपमा फिर से डांस शुरू कर रही है. इसमें इस बार उसका साथ यशदीप दे रहा है.


अनुपमा का लेटेस्ट एपिसोड
अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि तोशू, अनुज को विश्वास दिलाता है कि इवेंट शानदार होगा. तोशू कहता है कि वो सारी तैयारी करेगा और उसे किसी बात की टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. विक्रम अनुपमा से कहता है कि उसने सही किया और वह इवेंट को लेकर उत्साहित हो जाता है. अनुज घर आता है और उसे पता चलता है कि श्रुति के माता-पिता शादी का मुहूर्त तय करने आ रहे हैं. अनुज हैरान हो जाता है और श्रुति कहती है कि उसे इस बात की जानकारी नहीं थी. आध्या ने ही उसके माता-पिता से बात की है.


पाखी करेगी टीटू से अपने प्यार का इजहार
पाखी, टीटू के होटल के कमरे में पहुंच जाती है और उसके बेड पर जाकर बैठ जाती है. टीटू उससे कहता है कि उन दोनों के बीच काम को लेकर जो कमिटमेंट था, वो पूरा हो गया है. पाखी कहती है कि उसने घर पर जाकर सबको बता दिया है कि वो उससे प्यार करती है और शादी करना चाहती है. वह कहता है मैं तुमसे प्यार नहीं करता. पाखी कहती है कि डिंपी तुमसे प्यार नहीं करती. टीटू कहता है कि यह मेरी निजी समस्या है और उससे अपने दिमाग में प्लान न बनाने के लिए कहता है और उसे जाने के लिए कहता है. पाखी उसका हाथ पकड़ती है और उससे उसके प्यार को समझने के लिए कहती है.

Anupama News 1
Anupama: एक बार फिर अनुपमा का जीना दूभर करेगी गुरु मां, अनुज करेगा शराब पीकर तमाशा! आएंगे शो में बड़े ट्विस्ट 2

Also Read: Anupama: अनुज और श्रुति की होगी शादी? क्या खत्म हो जाएगा MaAn का हमेशा-हमेशा के लिए रिश्ता!


शराब पीकर अनुज करेगा अनुपमा को फोन
पाखी कहती है कि उसके लिए अपनी बेटी ईशानी को अधिक को दे सकती है. ये सुनकर टीटू हैरान हो जाता है और कहता है कि वो कैसी मां है. वहीं, अनुपमा और विक्रम यशदीप के साथ इवेंट को लेकर प्लान बनाते है. श्रुति अनुज से कहती है कि उसने उन्हें आने से मना नहीं कर सकती क्योंकि उसके पिता एक दिल के मरीज है. अनुज कहता है कि उन्हें आने दो, उनके साथ समय बिताओ और फिर कहो. वहीं, शराब पीकर अनुज, अनुपमा को फोन करेगा. अनुपमा उससे कहेगी कि रेस्त्रां और उससे जुड़े मामलों के लिए उसे यशदीप को फोन करना चाहिए, क्योंकि वो उसके बॉस है.


अनुपमा में मालदी देवी लेगी दोबारा एंट्री
अनुपमा में एक पॉपुलर किरदार दोबारा एंट्री कर रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपरा मेहता उर्फ ​​मालती देवी शो में वापसी कर रही हैं. अनुज को अनुपमा से दूर रखने में आध्या की मदद करने के लिए मालती देवी वापस आ जाएगी. क्या मालती देवी के वापस आने के बाद अनुज-अनुपमा दोबारा अलग हो जाएंगे. क्या मालती देवी अनुज और श्रुति की शादी करवाएगी. बता दें कि लीप के बाद शो में सुकीर्ति कांडपाल, वकार शेख, सुधांशु पांडे, मदालसा शर्मा, अल्पना बुच, और्रा भटनागर, चांदनी भगवानानी, आध्या बरोट, त्रिशान शाह, कुंवर अमरजीत सिंह, दिशी दुग्गल ने एंट्री ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें