25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama: अनुपमा को मिलेगा धोखा, कोई अपना करेगा उसके साथ विश्वासघात, मालती देवी लेगी बदला

अनुपमा शो को दर्शकों द्वारा अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और यह टीआरपी चार्ट में सबसे ऊपर है. अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा के अमेरिका नहीं जाने की वजह से गुरु मां मालती देवी काफी गुस्सा है.

Anupama: सीरियल अनुपमा सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है. रूपाली गांगुली, गौरव खन्ना, सुधांशु पांडे स्टारर शो दर्शकों का फेवरेट शो काफी लंबे समय से बना हुआ है. शो की कहानी अनुपमा के ईद-गिर्द घूम रही है. वो अपने सपनों को पूरा करने के लिए अमेरिका जाना चाहती है, लेकिन उसका सपना टूट जाता है. हालांकि सारी तैयारी करने के बाद भी अनु अपने घर वापस आ जाती है. उसके वापस आने से छोटी अनु काफी खुश है, मगर बरखा, डिंपी और अधिक घबराए हुए है. वहीं, मालती देवी उसके फैसले से खासा नाराज है.

अनुपमा की दुश्मन बनी मालती देवी

अनुपमा शो को दर्शकों द्वारा अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और यह टीआरपी चार्ट में सबसे ऊपर है. अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा के अमेरिका नहीं जाने की वजह से गुरु मां मालती देवी काफी गुस्सा है. वो उसकी कोई बात सुनने को राजी नहीं है. यहां तक कि वो उसे पूरे परिवार के सामने थप्पड़ तक मार देती है. हालांकि अनुज गुरु मां को रोकने की कोशिश करता है, लेकिन अनुपमा उसे रोक लेती है. मालती देवी, अनुपमा से कहती है, अब ना गुरु का रिश्ता रहा है, ना मां का. सिर्फ अपनी ममता याद रही, मैं नहीं. तुमने मेरा मान-सम्मान सब छीन लिया है. अब बारी मेंरी है, तुम्हारी जिंदगी में बर्बाद करने का. ये मेरा चैंलज है.

डिंपी बनेगी नयी विलेन

अनुपमा ने अपनी बेटी छोटी अनु को लेकर ये बड़ा फैसला किया, क्योंकि वो काफी बीमार थी और उसे अपने आस-पास खोज रही थी. वह एक बार फिर अपने करियर को दांव पर लगाने को तैयार थी क्योंकि वह जानती थी कि छोटी अनु को एक मां की जरूरत है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मालती देवी उससे बदला लेगी. रिपोर्ट्स की मानें तो आने वाले एपिसोड में दर्शकों को शो में नॉन-स्टॉप ड्रामा देखने मिलेगा. गुरु मां का साथ अनुपमा की छोटी बहू डिंपी देगी. डिंपी उसके साथ मिलकर अनुपमा को परेशान करने का कोई मौका नहीं छोड़ेगी. डिंपी अब नयी विलेन बनेगी. वो खुद चाहती थी कि उसकी सास अमेरिका चली जाए और शांति से शाह परिवार पर राज कर पाए. लेकिन उसका ये सपना पूरा नहीं हो पाया.

Also Read: कहां गायब हैं ‘पंचायत’ के सचिव जी? जानें आज-कल क्या कर रहे जितेंद्र कुमार,इन सीरीज से बटोर चुके हैं लोकप्रियता

पाखी के साथ बदतमीजी करेगा अधिक

डिंपी, अनुपमा के बेटे समर की पत्नी है. कुछ समय पहले ही डिंपी और समर की शादी हुई है. रिपोर्ट्स की मानें तो अब डिंपी की असली चेहरा धीरे-धीरे पूरे घरवालों के सामने आएगा. वहीं, आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि बरखा का भाई पाखी से बदतमीजी करता है और उसका हाथ मरोड़ देता है. अनुपमा उसे ऐसा करते देख चौंक जाती है और वो उसपर काफी गुस्सा हो जाती है. अनुपमा, अधिक का हाथ पकड़कर मरोड़ देती है, जैसे उसने पाखी के साथ किया. अब देखना होगा कि अधिक इसपर कैसे रिएक्ट करेगा. क्या पाखी और अधिक के कड़वाहट भरे रिश्ते को अनुपमा ठीक कर पाएगी.

रूपाली गांगुली ने काजोल संग पोस्ट किया ये वीडियो

रूपाली गांगुली एक लोकप्रिय अभिनेत्री हैं और उनके लाखों प्रशंसक हैं. वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैं और उनके इंस्टाग्राम पर 2.8 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं. इंस्टाग्राम पर उन्होंने काजोल के साथ एक वीडियो पोस्ट किया था. दरअसल, हाल ही में काजोल का वेब सीरीज द ट्रायल रिलीज हुआ, जिसमें वो नयोनिका के किरदार में दिखी है. इसे लेकर ही दोनों के बीच बातचीत होती है. रूपाली, अनुपमा के किरदार में होती है और काजोल को कॉल करती है. अनु उसे जन्मदिन की बधाई देती है. इसपर यूजर्स रिएक्ट कर रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, दो बंगाली एक साथ मस्त है. एक अन्य यूजर ने लिखा, काजोल आपने द ट्रायल में बहुत अच्छा काम किया है.

https://www.instagram.com/p/Cu1NwhVLuBC/?hl=en

काजोल का वेब सीरीज द ट्रायल

बता दें कि काजोल ने वेब सीरीज द ट्रायल से ओटीटी पर डेब्यू किया है. ये डिज़्नी+हॉटस्टार पर आ रहा है. शो में शीबा चड्ढा, कुब्रा सैत और गौरव पांडे भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. सीरीज सुपर्ण वर्मा द्वारा निर्देशित अमेरिकी सीरीज, द गुड वाइफ का भारतीय रूपांतरण है, जिसमें जूलियाना मार्गुलीज ने मुख्य भूमिका निभाई थी. यह शो 2009 में प्रसारित हुआ था और 2016 में खत्म हो गया था. इसके सात सीजन थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें