14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama: पाखी और आध्या की हुई इस बात पर लड़ाई, बाबूजी ने अनु से मांगी मदद

Anupama: सीरियल अनुपमा में दिखाया जाएगा कि सालों बाद आध्या और पाखी मिलते है और दोनों में लड़ाई हो जाती है. वहीं, अनुपमा अपने परिवार से मिलकर काफी भावुक हो जाती है.

Anupama: स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना लीड रोल निभाते है. सीरियल का ट्रैक काफी रोमांचक हो गया है और कहानी दर्शकों को पसंद आ रही है. सीरियल में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा, वनराज से कहती है कि वो तोशू को खोजे. वरना वो तोशू वाला वीडियो पुलिस को दे देगी. वहीं, अनुपमा के जन्मदिन पर अनुज उसे जन्मदिन विश करता है. अनुज उससे वादा लेता है कि वो अपने सपने को पूरा करेगी.


अनुपमा का लेटेस्ट एपिसोड
अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुज और पांच साल बाद किंजल और अनुपमा पूरे परिवार से मिलता है. अनुपमा सारे बच्चों से मिलती है. समर के बेटे अंश को देखकर वो भावुक हो जाती है. पाखी, सबसे तोशू के बारे में पूछती है. वनराज बताता है कि वो किसी काम से बाहर गया हुआ है. अनुपमा, पाखी से अधिक के बारे में पूछती है. पाखी कहती है कि हम दोनों अलग है और अब साथ नहीं रहते. अनुपमा उससे पूछती है कि ये सब कैसे हुआ. पाखी कहती है कि पांच साल से आपने ये सब नहीं पूछा तो अब क्यों पूछ रही.


अनुपमा से बापूजी ने की बातचीत
वहीं, आध्या, अनुज से पूछती है कि उसके दोस्त नाइट ऑट करना चाहते है. अनुज पूछते है कि वो सारी लड़कियां है. श्रुति उसे यकीन दिलाती है कि वो उनके साथ रहेगी. श्रुति, अनुज से पूछती है कि क्या वो वेडिंग वेन्यू देखने जा सकती है. दूसरी तरफ अनुपमा, बाबूजी से अंश को लेकर बात करती है. बाबूजी उससे कहते है कि वो उससे इन पांच सालों में मिलना चाहते थे. बाबूजी कहते है कि तुम्हारे साथ सब गलत हुआ और वो उस समय कुछ बोल नहीं पाए. वो कहते है कि वो उसका चैनल देखकर खाना बनाते थे. वनराज ये सब सुनता है और उसे बुरा लगता है.

Anupama: अनुपमा का जन्मदिन यूं मनाएगा यशदीप, श्रुति देगी उसे अनुज संग अपनी शादी का कार्ड


आध्या और पाखी की हुई मुलाकात
आध्या और पाखी रोड पर फोन से बात करते हुए जाते होते है और एक-दूसरे से टकरा जाते है. आध्या उसे पहचान लेती है और सोचती है कि अनुपमा ने उसे बुलाया होगा. पाखी उससे कहती है कि उसकी वजह से उसका फोन नीचे गिर गया और टूट गया. आध्या उसे जवाब देती है कि उसका फोन भी टूट गया. पाखी उससे कहती है कि उसे मैनर्स नहीं आते. इसपर आध्या भी चुप नहीं रहती.


बापूजी ने अनुपमा से मांगी मदद
अनुपमा से बाबूजी बात करते है और उसे सारी बात बताते है. बाबूजी कहते है कि डिंपी और काव्या ने अंश और माही की वजह से वनराज की सारी बात मानती है. उसे बुरा लगता है कि डिंपी और काव्या ऐसे जी रही है. बाबूजी रोने लगते है और अनुपमा उसे चुप कराती है. बाबूजी उससे एक हेल्प मांगते है. वहीं, रेस्तरां में अनुपमा, यशदीप से पूछती है कि कुछ प्रॉब्लम है क्या. इसपर यशदीप ना कहता है. अनुपमा उसे बताती है कि वो सालों बाद अपने पूरे परिवार से मिली. बीजी, यशदीप को फोन कर पूछती है कि उसने अनुपमा और सारे स्टाफ मेंबर को सबकुछ बताया या नहीं. वो इसपर नहीं कहता है.

Anupama: अनुपमा के बेटे समर को डेट करने पर डिंपी ने तोड़ी चुप्पी, निशि सक्सेना बोली- मैं सागर पारेख को अपना…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें