12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama: अनुपमा के अमेरिका जाते ही ये 5 किरदार शो को कहेंगे अलविदा! समर के बाद इन एक्टर्स की होगी छुट्टी

अनुपमा में दिखाया गया कि डिंपी और छोटी अनु दीये पर गिरने वाली होगी. डिंपी को अनुपमा बचा लेगी और छोटी अनु को मालती देवी बचा लेगी. मालती, अनुपमा को छोटी अनु को नहीं बचाने पर बुरा-भला कहेगी. अनुपमा, छोटी अनु को मनाने की कोशिश करेगी, लेकिन वो उसकी बात नहीं सुनेगी.

Anupama: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना का सीरियल अनुपमा चर्चा में है. सीरियल में हाल ही में समर की मौत वाला ट्रैक दिखाया गया था. समर की मौत ने शाह परिवार को तोड़ दिया. समर के जाने के बाद वनराज और अनुपमा का बुरा हाल है. वनराज की दिमागी हालत खराब हो गई. तोशू और किंजल भी परिवार को छोड़कर जाने वाले है. वहीं, ये ट्रैक दर्शकों को पसंद नहीं आया और इस वजह से इसकी टीआरपी काफी गिर गई. लिहाजा नंबर एक पर रहने वाला शो अब चौथे नंबर पर आ गया है. अब नया प्रोमो भी आ चुका है और इसमें अनुपमा अमेरिका में दिख रही है. अनुपमा अकेली है और उसके साथ शाह-कपाड़िया परिवार का कोई नहीं साथ है. इस बीच सुनने में आ रहा है शो को एक नहीं बल्कि पांच लोग अब नहीं दिखेंगे.

छोटी अनु अनुपमा को कहेंगी अलविदा!

अनुपमा में दिखाया गया कि डिंपी और छोटी अनु दीये पर गिरने वाली होगी. डिंपी को अनुपमा बचा लेगी और छोटी अनु को मालती देवी बचा लेगी. मालती, अनुपमा को छोटी अनु को नहीं बचाने पर बुरा-भला कहेगी. छोटी अनु भी अनुज के पास जाएगी, जब अनुपमा उसे अपने पास बुलाएगी. अनुपमा, छोटी अनु को मनाने की कोशिश करेगी, लेकिन वो उसकी बात नहीं सुनेगी. वहीं, नये प्रोमो के आने के बाद फैंस कयास लगा रहे है कि अनुज-अनुपमा अलग हो जाएंगे. ये ऐसा होगा क्योंकि छोटी अनु की मौत हो जाएगी. जिसके बाद कहा जा रहा है कि अस्मि देवो शो को अलविदा कह देगी.

ये किरदार भी अनुपमा को कहेंगे अलविदा!

अनुपमा में वनराज शाह का किरदार निभाने वाले सुधांशु पांडे ने शो से ब्रेक लिया है. सीरियल में वनराज मेडिटेशन सेंटर सेंटर चले गए है. हालांकि बा और काव्या उसे रोकते है, लेकिन वो कहता है कि उसका ठीक होना बहुत जरूरी है. अब वो शो में वापस कब आएंगे, इसपर सस्पेंस बना हुआ है. वहीं, कहा जा रहा है कि अंकुश का बेटा रोमिल पढ़ाई के लिए बॉस्टन जाने वाला है. जिसके बाद कयास लगाया जा रहा है को वो भी शो छोड़ने वाला है. ये भी कहा जा रहा है किंजल और तोशू शाह परिवार को छोड़कर विदेश में शिफ्ट होना चाहते है. आने वाले एपिसोड में दोनों किरदार नजर नहीं आने वाला. कहा ये भी जा रहा है कि निधि शाह और आशीष महरोत्रा सीरियल को छोड़ सकते है. हालांकि मेकर्स की ओर से कुछ कहा नहीं गया है.

Also Read: Anupama: समर की मौत पर वनराज शाह ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सीक्वेंस की शूटिंग करना आसान…

समर की मौत वाले ट्रैक को लेकर क्या बोले सुधांशु पांडे?

सीरियल अनुपमा में सुधांशु पांडे ने वनराज शाह के रोल में जान फूंक दी है. वनराज का दमदार अंदाज दर्शकों को काफी पसंद आता है. हालांकि समर की मौत वाले ट्रैक ने उन्हें तोड़ दिया. सीरियल में वो समर को याद करते दिखते है. सुधांशु हाल ही में इंस्टाग्राम पर लाइव आए. इस दौरान एक्टर ने समर की मौत के सीक्वेंस की शूटिंग के अपने अनुभव का जिक्र किया. एक्टर ने बताया कि, सीक्वेंस की शूटिंग करना आसान नहीं था और यह तनावपूर्ण है जैसे कि वे सिर्फ अभिनय कर रहे हैं और कलाकार हैं. सीन उन्हें बहुत गहरी इमोशनल स्थिति में डाल देते हैं. सुधांशु ने यह भी बताया कि ये सीन भावनात्मक रूप से थका देने वाले हैं.

रोएगी अनुपमा फूट-फूटकर

अनुपमा के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो अनुपमा और अनुज बा के बारे में डॉक्टर से पूछते है. डॉक्टर उन्हें बताते हैं कि 70 प्रतिशत हार्ट ब्लॉकेज के साथ बा की हालत गंभीर है. अनुज सर्जरी के बारे में पूछता है और डॉक्टर उसे बताते है कि इस उम्र में सर्जरी की सलाह नहीं दी जाती है. वहीं, तोशू और किंजल विदेश जाने के लिए तैयार है. बाबू जी उन्हें अपना ख्याल रखने और उनकी चिंता न करने के लिए कहते हैं. पूरा परिवार उन्हें बॉय कहता है और अनुज उन्हें यूरो देता है और उन्हें इंडियन क्लब में शामिल होने के लिए कहते है. दोनों के जाते ही अनुपमा फूट-फूटकर रोने लगती है. बा के गले लगकर अनुपमा अपने दिल का हाल बयां करती है. बा उसे चुप कराती है. बा कहती है कि वो जीना नहीं चाहती है क्योंकि सब एक-एक कर उसे छोड़कर जा रहे है. अनुपमा, बा को ऐसी बातें नहीं करने के लिए कहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें