24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama Upcoming Episode : काव्‍या का ये सच जानती है नंदिनी, अनुपमा को बड़ा झटका

anupama upcoming episode written update 10th march 2021 kavya opens nandini divorcee truth anupama shocked bud: सीरियल अनुपमा (Anupama) में एक के बाद एक कई ट्विस्‍ट आ रहे हैं जो दर्शकों को बांधे हुए है. काव्या के साथ हुए हादसे के बाद वनराज और अनुपमा उसे अपने घर ले आए है. वो शाह हाउस में ही रह रही है.

Anupama Spoiler Alert : सीरियल अनुपमा (Anupama) में एक के बाद एक कई ट्विस्‍ट आ रहे हैं जो दर्शकों को बांधे हुए है. काव्या के साथ हुए हादसे के बाद वनराज और अनुपमा उसे अपने घर ले आए है. वो शाह हाउस में ही रह रही है. अनुपमा उसका ख्याल रख रही है लेकिन वो इस बात से अंजान है कि काव्‍या ने छेड़छाड़ का ड्रामा किया था. वो किसी भी हाल में शाह हाउस में घुसना चाहती थी इसलिए उसने अनजान शख्‍स के साथ ये ड्रामा रचा था.

आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि, काव्या की मदद करने के लिए अनुपमा उसकी और वनराज की शादी करवाने का फैसला करेगी. अनुपमा का ये फैसला सुनकर वनराज को जोरदार झटका लगेगा. लेकिन इसी बीच नंदिनी को काव्या का सच पता चल जाएगा. देखना दिलचस्‍प होगा कि इस सच्‍चाई के सामने आने के बाद अनुपमा का क्‍या प्रतिक्रिया देगी.

दूसरी तरफ समर और नंदिनी के रिश्‍ते को मानने से वनराज इंकार करता है. लेकिन अनुपमा दोनों के साथ खड़ी है. काव्‍या भी अनुपमा का साथ देती है और वनराज से कहती है कि वो इतना ज्‍यादा रिएक्‍ट न करे. इसी बीच काव्‍या नंदिनी को लेकर बड़ा खुलासा करती है कि उसका तलाक हो चुका है, जिसे सुनकर पूरा परिवार शॉक्‍ड रह जाती है. अनुपमा को भी बहुत बुरा लगता है क्योंकि समर ने उससे यह सच्चाई छिपाई.

Also Read: पूजा भट्ट का खुलासा, संजय दत्‍त के साथ किसिंग सीन को लेकर पापा महेश भट्ट ने दी थी ये सलाह

अनुपमा, समर से सवाल करती है. समर अपनी मां को समझाने की कोशिश करता है कि वो बहुत डर गया था. अनुपमा टूट जाती है कि उनके बेटे ने उन पर इतना विश्वास नहीं किया और इतनी बड़ी बात छुपाई. क्‍या अनुपमा समर और नंदिनी के इस रिश्‍ते का आगे भी साथ देगी. इस सच को जानने के बाद वनराज कैसे रिएक्‍ट करेगा. यह तो आनेवाले एपिसोड में ही पता चल पाएगा.

वहीं, काव्या भी समर और नंदिनी के सपोर्ट में खड़ी है. काव्या अनुपमा को विश्वास में लेने के लिए वो ऐसा कर रही है. काव्या का मकसद समर और नंदिनी के सच्चे प्यार का साथ देना नहीं है बल्कि उसका मकसद वनराज के इगो को कुचलना है. काव्या अनुपमा का विश्वास जीतना चाहती है. वो वनराज से इसलिए बदला लेना चाहती है क्‍योंकि उसने पाखी और अपने परिवार के लिए उसे अकेला छोड़ दिया.

Posted By : Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें