Loading election data...

Anupama Written Update: मीडिया के सवाल का जवाब देने से वनराज ने किया इनकार, अनुपमा ने लिया अपने ऊपर सारा इल्जाम?

Anupama Written Update : अनुपमा (Anupama) में दर्शकों को धमाकेदार कहानी देखने को मिल रहा है. अनुपमा के क्लास में आग लग जाती है. वो बहुत मुश्किल से बच्चों को बाहर निकालती है और खुद बेहोश हो जाती है. अनुपमा का ये हाल देखकर उसके बच्चे और वनराज घबरा जाते है. इस आग में अनुपमा के हाथ झुलस जाते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2021 6:43 AM

Anupama Written Update : अनुपमा (Anupama) में दर्शकों को धमाकेदार कहानी देखने को मिल रहा है. अनुपमा के क्लास में आग लग जाती है. वो बहुत मुश्किल से बच्चों को बाहर निकालती है और खुद बेहोश हो जाती है. अनुपमा का ये हाल देखकर उसके बच्चे और वनराज घबरा जाते है. इस आग में अनुपमा के हाथ झुलस जाते हैं.

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि प्रिसिंपल अनुपमा से कहती है कि वो इस हादसे की जिम्मेदारी खुद पर ले ले. ये सोचकर अनुपमा बेहद परेशान हो जाती है. समर उससे कहता है कि आपको जो सही लगे वो कीजिए. अनुपमा प्रिसिंपल को मना कर देती है और कहती है वो स्कूल की लापरवाही की जिम्मेदारी नहीं लेगी. प्रिसिंपल कहती है आप सोच-समझकर फैसला ले.

अगले दिन बा किचन में काम कर रह होती है और ये देखकर अनुपमा और किंजल चौंक जाती है. खाने के टेबल पर पाखी किंजल के बनाए हुए पोहे को खाकर उसकी बुराई करती है. इधर अनुपमा के घर पर मीडिया वाले आ जाते है और उससे सवाल करते है कि स्कूल प्रशासन की गलती आप क्यों छुपा रही है. वनराज भी तभी आ जाता है. वनराज मीडिया वालों को भगा देता है.

Also Read: Kundali Bhagya Upcoming Episode : शादी टूटने के बाद कृतिका का ये है हाल, करण- प्रीता के बीच इस बात पर हुई लड़ाई

वनराज अनुपमा को एक पेपर साइन करने के लिए कहता है. वो कहता है कि ये प्रिसिंपल मैम ने जो कहा था इस पेपर में वही लिखा है. वनराज कहता है कि अनुपमा ने अपने ऊपर जिम्मेदारी नहीं ली तो स्कूल इसे निकाल देगा और पाखी का पूरा साल खराब हो जाएगा. ये बातें पाखी सुन लेती है और आकर अनुपमा से पेपर पर अंगूठे का निशान लगवा देती है.

पिछले एपिसोड में आपने देखा कि अनुपमा के स्‍कूल के हादसे को देखकर काव्‍या और किंजल घबरा जाते हैं और एकदूसरे का हाथ पकड़ लेते हैं. इसके बाद किंजल मीटिंग की पूरी जिम्‍मेदारी काव्‍या को सौंपती है और कहती है कि, उसे पूरा भरोसा है कि वो इस मीटिंग को अच्‍छी तरह से हैंडल कर लेगी, वो उसकी सीनियर है और इस प्रोजेक्‍ट के लिए उनसे बेहतर कोई हो नहीं सकता. काव्‍या उसकी बात सुनकर हैरान रह जाती है.

Posted By: Divya Keshri

Next Article

Exit mobile version