10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama Written Update : अनुपमा ने लिया स्कूल के खिलाफ बड़ा फैसला, वनराज ने पाखी की बारे में कही ये बात

Anupama Written Update : अनुपमा (Anupama) में दर्शकों को फुल ऑन ड्रामा देखने को मिल रहा है. अनुपमा एक बड़े हादसे से स्कूल के बच्चों को बचाती है. प्रिंसिपल इसकी जिम्मेदारी अनुपमा को लेने के लिए कहती है, लेकिन वो मना कर देती है. वनराज और पाखी उसके ऊपर दबाव बनाते है कि वो प्रिंसिपल की बात मान लें.

Anupama Written Update: अनुपमा (Anupama) में दर्शकों को फुल ऑन ड्रामा देखने को मिल रहा है. अनुपमा एक बड़े हादसे से स्कूल के बच्चों को बचाती है. प्रिंसिपल इसकी जिम्मेदारी अनुपमा को लेने के लिए कहती है, लेकिन वो मना कर देती है. वनराज और पाखी उसके ऊपर दबाव बनाते है कि वो प्रिंसिपल की बात मान लें.

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि वनराज अनुपमा को हर तरीके से समझाने और मनाने की कोशिश करता है, ताकि वो पेपर पर साइन कर दें. लेकिन अनुपमा इससे साफ इनकार कर देती है. अनुपमा कहती है कि वो स्कूल के खिलाफ जरुर जाएगी. जिसके बाद वनराज कहता है कि वो उसे 24 घंटे दे रहा है सोचने के लिए, उसके बाद वो कोई ठोस कदम उठाएगा.

पाखी घरवालों को बताती है कि उस पेपर में लिखा है कि अनुपमा की दिमागी हालत ठीक नहीं है औऱ वो कुछ दिन से परेशान थी. उसकी लापरवाही के कारण ये हादसा हुआ. अनुपमा कहती है कि वो 24 घंटे में कैसे प्रूफ करेगी. समर कहता है कि उसकी हेल्प बच्चे करेंगे. इधर अनुपमा, समर औऱ नदिंनी कुछ माता-पिता के पास जाते है और उनसे बात करते है. उनसे कहती है कि वो स्कूल के खिलाफ लड़े, लेकिन वो लोग मना कर देते है.

Also Read: Anupama Written Update: मीडिया के सवाल का जवाब देने से वनराज ने किया इनकार, अनुपमा ने लिया अपने ऊपर सारा इल्जाम?

इधर स्कूल की मीटिंग के लिए अनुपमा जाती है और वनराज उसे सलाह देता है कि वो जो भी करें पाखी को दिमाग में रख कर करें. पिछले एपिसोड में आपने देखा कि प्रिसिंपल अनुपमा से कहती है कि वो इस हादसे की जिम्मेदारी खुद पर ले ले. ये सोचकर अनुपमा बेहद परेशान हो जाती है. समर उससे कहता है कि आपको जो सही लगे वो कीजिए. अनुपमा प्रिसिंपल को मना कर देती है और कहती है वो स्कूल की लापरवाही की जिम्मेदारी नहीं लेगी.

अब तक आपने देखा कि अनुपमा के स्‍कूल के हादसे को देखकर काव्‍या और किंजल घबरा जाते हैं और एकदूसरे का हाथ पकड़ लेते हैं. इसके बाद किंजल मीटिंग की पूरी जिम्‍मेदारी काव्‍या को सौंपती है और कहती है कि, उसे पूरा भरोसा है कि वो इस मीटिंग को अच्‍छी तरह से हैंडल कर लेगी, वो उसकी सीनियर है और इस प्रोजेक्‍ट के लिए उनसे बेहतर कोई हो नहीं सकता. काव्‍या उसकी बात सुनकर हैरान रह जाती है.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें