10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Anupama written update : वनराज के पीला कुर्ता चुनने से हैरान अनुपमा, काव्‍या की जिंदगी में आयेगा तूफान

anupama upcoming episode written update 14th january2021 vanraj gets attracted anupama angry kavya new plan bud : सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) में बड़ा ट्विस्‍ट आने को तैयार है. जारी ट्रैक के अनुसार, काव्‍या वनराज को डॉक्‍टर के पास लेकर जाती है. वहां डॉक्‍टर बताते हैं कि उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है.

Anupama written update : सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में बड़ा ट्विस्‍ट आने को तैयार है. जारी ट्रैक के अनुसार, काव्‍या वनराज को डॉक्‍टर के पास लेकर जाती है. वहां डॉक्‍टर बताते हैं कि उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है. वनराज जल्‍द ठीक होने पीछे की वजह अपने परिवार को बताता है जिसे सुनकर काव्‍या चिढ़ जाती है. इधर बा, अनुपमा को सुनाती है कि उसने वनराज को काव्‍या के साथ जाने से क्‍यों नहीं रोका. वह खुद अपनी जिम्‍मेदारी से क्‍यों पीछे हट रही है.

अनुपमा का सब्र टूटता है, वह बा से कहती है 25 सालों से मैंने पत्‍नी होने के सारे फर्ज निभाए. वह अपने बेटे को क्‍यों नहीं समझाती, गर्लफ्रेंड उनकी, घर छोड़कर वो गए, बावजूद इसके वह बेटे को समझाना छोड़कर उसे समझा रही है. वो अब खुद को वनराज की पत्‍नी नहीं मानती. जिसे सुनकर वहां मौजूद पूरा शाह परिवार हैरान रह जाता है. हालांकि किंजल खुश होती है कि उनकी सासू मां अनुपमा ने अपना स्‍टैंड लिया.

हालांकि अब नया ट्विस्‍ट आने को तैयार है. आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि, वनराज अब अनुपमा के प्रति आकर्षित हो रहा है. वह अनुपमा के अपने और परिवार की केयर करते देखकर इंप्रेस है. अब वनराज काव्या से छुटकारा पाना चाहता है और अनुपमा और अपने परिवार के साथ अपना जीवन बिताना चाहता है. वनराज को अनुपमा के लिए अपनी फिलिंग का एहसास होता है.

Also Read: दिशा पटानी ने अब अपने वर्कआउट वीडियो से किया हैरान, फैंस कर रहे जमकर तारीफ

आप देखेंगे कि, अनुपमा मकर संक्रांति के लिए वनराज से पूछती है कि वो कौन से रंग पहनेंगे? वो कहती है कि उन्‍हे हल्‍का रंग पसंद है, काव्‍या ने बताया था, इसलिए वो उनके लिए व्‍हाइट कलर का कुर्ता निकाल कर रख रही है. लेकिन वनराज उसे कहता है कि वो पीले रंग का कुर्ता पहनेगा. जिसे सुनकर वो हैरान रह जाती है. क्‍योंकि पहले जब वो ये कुर्ता वनराज के लिए लाई थी जो काव्‍या ने यह कहकर मना कर दिया था कि वनराज को हल्‍का रंग पसंद है.

वहीं काव्‍या, वनराज के पड़ोस में रहने आ गई है. वह वनराज को पूरे परिवार के साथ देखकर चिढ़ जाती है. वह फिर कोई बड़ी योजना बना रही है ताकि वह फिर से वनराज को अपने साथ रहने को कहे. उसे डर है कि वो कही अनुपमा से प्‍यार न कर बैठे. वहीं वनराज काव्‍या से बेहद नाराज है. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि काव्‍या फिर से वनराज को अपने करीब लाने के लिए क्‍या चाल चलनेवाली है.

Posted By : Budhmani Minj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel