14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama Written Update : अनुपमा को बा ने इशारों- इशारों में कही ये बात, समर को मिली नंदिनी की सीक्रेट डायरी

Anupama Written Update : सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) एक बार फिर से टीआरपी लिस्ट में सबसे आगे निकल गया. जारी ट्रैक के अनुसार, अनुपमा वनराज के कुर्ता पहनने में मदद करती है. घर के सारे लोग पतंग उड़ाने की तैयारी करते है. बा किंजल से पूछती है कि कही राखी तो नहीं आ रही. जिसके जवाब में किंजल कहती है आज मां यहां नहीं आने वाली.

Anupama Written Update : सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) एक बार फिर से टीआरपी लिस्ट में सबसे आगे निकल गया. जारी ट्रैक के अनुसार, अनुपमा वनराज के कुर्ता पहनने में मदद करती है. घर के सारे लोग पतंग उड़ाने की तैयारी करते है. बा किंजल से पूछती है कि कही राखी तो नहीं आ रही. जिसके जवाब में किंजल कहती है आज मां यहां नहीं आने वाली.

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि काव्या वनराज के फोन नहीं उठाने से काफी परेशान है. बा अनुपमा को समझाती है कि पतंग छूट जाने से उसे लपक कर पकड़ लेना चाहिए, क्योंकि पतंग भले ही दूसरे के छत पर हो, लेकिन है तो अपनी ना. सारे लोग पतंग उड़ाने के लिए जाने लगते है.

काव्या सोचती है कि आज फिर इस पर्व में वनराज उसके साथ नहीं है, लेकिन वो इस बार उससे ज्यादा दूर नहीं है. समर काव्या के घर जाकर उसे बुलाकर लाता है. इस बीच समर को नंदिनी की डायरी लगती है, जिसे वो पढ़ने लगता है. उस डायरी में समर के बारे में बहुत कुछ लिखा होता है. समर ये सब पढ़कर काफी खुश हो जाता है और उसे गले लगा लेता है.

Also Read: Kundali Bhagya Upcoming Episode : अक्षय को लेकर करीना ने प्रीता को सुनाई खरी-खोटी, कृतिका के बारे में करण ने कही ये बात

पतंग उड़ाने के चक्कर में वनराज का ध्यान बार-बार अनुपमा पर जाता है. इधर काव्या भी पतंग उड़ाने के लिए आती है, लेकिन किसी का ध्यान उसपर नहीं जाता. पिछले एपिसोड में आपने देखा कि अनुपमा का सब्र टूटता है, वह बा से कहती है 25 सालों से मैंने पत्‍नी होने के सारे फर्ज निभाए. वह अपने बेटे को क्‍यों नहीं समझाती, गर्लफ्रेंड उनकी, घर छोड़कर वो गए, बावजूद इसके वह बेटे को समझाना छोड़कर उसे समझा रही है.

अनुपमा मकर संक्रांति के लिए वनराज से पूछती है कि वो कौन से रंग पहनेंगे? वो कहती है कि उन्‍हे हल्‍का रंग पसंद है, काव्‍या ने बताया था, इसलिए वो उनके लिए व्‍हाइट कलर का कुर्ता निकाल कर रख रही है. लेकिन वनराज उसे कहता है कि वो पीले रंग का कुर्ता पहनेगा. जिसे सुनकर वो हैरान रह जाती है. क्‍योंकि पहले जब वो ये कुर्ता वनराज के लिए लाई थी जो काव्‍या ने यह कहकर मना कर दिया था कि वनराज को हल्‍का रंग पसंद है.

Posted By: Divya keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें