24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama Written Update : पाखी काव्या-वनराज को छोड़ पहुंची अनुपमा के पास, पूछ लिया ये कैसा सवाल?

Anupama Written Update : अनुपमा (Anupama) इन दिनों काफी दिलचस्प हो गया है. जारी ट्रैक के अनुसार वनराज और अनुपमा का डिवोर्स हो जाता है और उन्हें अपना फैसला बदलने के लिए छह महीने दिए गए है. इधर काव्या वनराज के बर्थडे को लेकर एक्साइटेड है. वो नही चाहती की वो अनुपमा के घर जाके अपना जन्मदिन मनाए.

Anupama Written Update: अनुपमा (Anupama) इन दिनों काफी दिलचस्प हो गया है. जारी ट्रैक के अनुसार वनराज और अनुपमा का डिवोर्स हो जाता है और उन्हें अपना फैसला बदलने के लिए छह महीने दिए गए है. इधर काव्या वनराज के बर्थडे को लेकर एक्साइटेड है. वो नही चाहती की वो अनुपमा के घर जाके अपना जन्मदिन मनाए.

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पाखी को अनुपमा बार-बार कॉल करती है, लेकिन उसका फोन ऑफ हो बताता है. पाखी को घर पर नहीं देखकर वनराज काव्या से पूछता है कि वो कहां है. इसपर काव्या कहती है कि वो उसकी बेटी है और अगर वो उसे बताकर नहीं गई तो, इसमें उसकी कोई गलती नहीं है. वनराज अनुपमा को कॉल कर पूछता है कि वो वहां आई है क्या. ये सुनकर उसके होश उड़ जाते है.

इधर पाखी रास्ते में चलते-चलते काव्या की बातें याद करती होती है. पाखी अनुपमा के घर पहुंच जाती है और उसे देखकर अनुपमा को थोड़ा राहत महसूस होता है. पाखी कहती है कि उसकी वजह से काव्या और पापा को प्राइवेसी नहीं मिल रही थी. पाखी घर पर किसी से बात नहीं करती और अपने कमरे में चली जाती है.

Also Read: Anupama Written Update: काव्या ने बनाया वनराज के बर्थडे के लिए स्पेशल प्लान, इन बातों से टूटा पाखी का दिल

अनुपमा पाखी को मूड ठीक करने की कोशिश करती है. पाखी कहती है कि उसकी मां सबसे अच्छी है और उसकी जगह कोई और नहीं ले सकता. पाखी उससे पूछती है कि आप और पापा क्यों अलग हो रहे है. आपके और पापा के बीच जो हो रहा है वो खत्म कर दीजिए ना. पाखी अनुपमा को अपना फैसला बदलने के लिए कहती है.

Also Read: Yeh Rishta Kya Kehlata की ‘नायरा’ ग्रीन ड्रेस में दिखीं काफी बोल्ड, आप भी देखिए शिवांगी जोशी का ये जबरदस्त अंदाज

पिछले एपिसोड में आपने देखा कि बा किंजल को ऑफिस से छुट्टी लेने के लिए कहती है, लेकिन वो मना कर देती है. इधर काव्या इमोशनल हो जाती है वनराज के जन्मदिन के लिए. काव्या कहती है कि पाखी को एक दिन के लिए अनुपमा के घर भेज दो, ताकि हमदोनों साथ में समय बिता पाए. ये सारी बातें पाखी सुन लेती है और उसे काफी बुरा लगता है.

Also Read: ‘Anupama’ की रूपाली गांगुली ने शादी के दिन पति से पूछा था ये सवाल, बेहद दिलचस्प है एक्ट्रेस की लवस्टोरी

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें