12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama Upcoming Episode : काव्‍या से शादी करने को तैयार वनराज, अनुपमा ने लिया बड़ा फैसला

anupama upcoming episode written update 23rd january 2021 vanraj decision to marry kavya anupama decides to divorce him bud: सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) इस हफ्ते भी टीआरपी लिस्ट में सबसे ऊपर है. इसकी कहानी लोगों को बांधे हुए है. जारी ट्रैक के अनुसार, वनराज चाहता है कि अनुपमा सबकुछ भुलाकर उसके पास वापस आ जाए. लेकिन अनुपमा ऐसा करने से मना कर देती हैं.

Anupama Upcoming Episode : सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) इस हफ्ते भी टीआरपी लिस्ट में सबसे ऊपर है. इसकी कहानी लोगों को बांधे हुए है. जारी ट्रैक के अनुसार, वनराज चाहता है कि अनुपमा सबकुछ भुलाकर उसके पास वापस आ जाए. लेकिन अनुपमा ऐसा करने से मना कर देती हैं. वनराज सोच में पड़ जाता है. उसे काव्या और अनुपमा की कही बातें सारी याद आने लगती है. वनराज काव्या से मिलने उसके घर जाता है और ये अनुपमा देख लेती है. आनेवाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्‍ट आनेवाला है.

आपने देखा कि, बा अनुपमा को खरी खोटी सुनाती है कि वनराज अभी तक घर नहीं आया, उसकी तबीयत खराब है उसे पता होना चाहिए. अचानक वनराज काव्‍या को लेकर घर पहुचंता है. वह सबके सामने ऐलान करता है कि वह अब काव्‍या के साथ ही रहेगा और जल्‍द ही उससे शादी कर लेगा. वनराज को लगता है कि ऐसा करके वो अनुपमा को सबक सिखाएगा. वह बा के सामने कहता है कि वह सबकुछ भुलना चाहता था लेकिन अनुपमा तैयार नहीं है.

काव्‍या, वनराज को बैग करके लाती है. उसे देखकर अनुपमा कहती है कि उसके साथ भी वैसा मत करना जैसा मेरे साथ किया. आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि, अनुपमा वकील को फोन करती है और वनराज से तलाक की बात करती हैं. वनराज को लगता है कि अनुपमा कभी उसे तलाक नहीं दे सकती. लेकिन ऑफिस में तलाक के पेपर्स देखकर वो हैरान रह जाता है. इधर अनिरुद्ध भी काव्‍या और वनराज से पैसों की डिमांड करता है.

Also Read: Bollywood Latest News Live Update : नताशा के हाथों में आज लगेगी वरुण के नाम के मेहंदी, सलमान ने बदला शेड्यूल

क्‍या वनराज अनुपमा का तलाक हो जाएगा? क्‍या वनराज काव्‍या से शादी कर लेगा? यह तो आनेवाले एपिसोड में ही पता चल पाएगा. आपने देखा कि काव्या अपना सामान पैक कर रही होती है और वनराज से कहती है कि वो और अनिरुध विदेश जाकर बहुत खुश रहेंगे. वनराज कहता है कि मैं तुमसे नाराज था, लेकिन इसका ये मतलब नहीं था कि मैंने तुम्हें छोड़ दिया है. एक बार ये सब करने से पहले मुझसे एक बार पूछ तो लेना चाहिए.

वनराज काव्या से कहता है कि अनुपमा उसके करीब आने की कोशिश कर रही है. मैं अपने परिवार के पास गया था क्योंकि मैंने अपनी मौत सामने देखी थी. काव्या को वनराज की बात पर यकीन हो जाता है. वनराज कहता है कि हमारे लव स्टोरी का एंड ऐसे होगा, नहीं मालूम था. काव्या उससे कहती है कि अनुपमा के साथ सारे रिश्ते खत्म कर दे.

Posted By : Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें