14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama Upcoming Episode : काव्या की जगह अनुपमा बनी राखी के प्लान का शिकार, होली पर होने वाला है ये…

Anupama Upcoming Episode : सीरियल अनुपमा (Anupama) में दर्शकों को फुल ऑन ड्रामा देखने को मिल रहा है. जारी ट्रैक काफी दिलचस्प हो गया है. अनुपमा को बा पूरे मन से होली खेलने के लिए कहती है. वनराज होली के दिन एक कमरे में जाकर बंद हो जाता है ताकि उसे कोई रंग ना ला पाए. इधर काव्या सोचती है कि वो किस तरह से वनराज को रंग लगाए.

Anupama Upcoming Episode : सीरियल अनुपमा (Anupama) में दर्शकों को फुल ऑन ड्रामा देखने को मिल रहा है. जारी ट्रैक काफी दिलचस्प हो गया है. अनुपमा को बा पूरे मन से होली खेलने के लिए कहती है. वनराज होली के दिन एक कमरे में जाकर बंद हो जाता है ताकि उसे कोई रंग ना ला पाए. इधर काव्या सोचती है कि वो किस तरह से वनराज को रंग लगाए.

आने वाले एपसिोड में दिखाया जाएगा कि वनराज को अनुपमा तेल लगाने के लिए देती है ताकि उनके चेहरे पर रंग ना लगे. लेकिन वनराज कहता है कि अगर वो दरवाजा ही नहीं खोलेगा तो उसे कोई कैसे रंग लगाएगा. होली की पूजा होने के बाद सारे घरवाले होली खेलने लगते है. सारे लोग बहुत खुश होते है औऱ सब एजॉय करते है.

होली में राखी दवे आती है और वो भी बहुत मस्ती करती है. काव्या भी वहां पहुंच जाती है औऱ राखी उससे कहती है कि तुम घर के अंदर क्यों जा रही हो. वनराज तो अपने कमरे में बंद है. काव्या कहती है कि वो इस घर की बहू बनने वाली है. काव्या वनराज को कॉल करके उसे बाहर बुलाती है रंग खेलने के लिए. काव्या सोचती है कि वो कुछ भी करके उसे रंग लगाएगी.

Also Read: Entertainment Live Updates : प्रियंका चोपड़ा के नये रेस्टोरेंट ‘SONA’ की तसवीरें वायरल, परेश रावल हुए कोरोना पॉजिटिव

राखी काव्या को पीने के लिए ठंडाई पीने के लिए भेजवाती है, लेकिन गलती से वो अनुपमा पी लेती है. ठंडाई पीने के बाद अनुपमा अपना होश खो बैठती है और खूब हंगामा करने लगती है. राखी सोचती है कि अब तक काव्या पर इसका असर क्यों नहीं हुआ. पिछले एपिसोड में आपने देखा कि बा अनुपमा से कहती है इस बार तुम पक्का होली खेलना और वनराज को सबसे पहले रंग लगाना.

काव्या ये सुनकर कहती है कि वो सबसे पहले कलर लगाएगी. वनराज कहता है कि उसे रंग नहीं पसंद और वो अपने कमरे से बाहर नहीं आने वाला. लेकिन मन ही मन काव्या सोचती है कि वो कुछ भी करके वनराज को रंग लगाकर रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें