Anupama Written Update : पाखी को लेकर डॉक्टर ने अनुपमा-वनराज को दी ये सलाह, समर ने नंदिनी से कह दी ये बात

Anupama Written Update : अनुपमा (Anupama) में फिर से नई ट्विस्ट एंड टर्न्स दर्शकों को देखने मिल रहा है. काव्या से लड़ाई के बाद पाखी गुस्से में घर छोड़ कर चली जाती है. जिसके बाद अनुपमा और वनराज उस खोजकर वापस घर लाते है. बा दोनों को फिर से एक साथ रहने के लिए कहती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2021 10:01 AM

Anupama Written Update : अनुपमा (Anupama) में फिर से नई ट्विस्ट एंड टर्न्स दर्शकों को देखने मिल रहा है. काव्या से लड़ाई के बाद पाखी गुस्से में घर छोड़ कर चली जाती है. जिसके बाद अनुपमा और वनराज उस खोजकर वापस घर लाते है. बा दोनों को फिर से एक साथ रहने के लिए कहती है.

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि वनराज और अनुपमा को डॉक्टर के पास लेकर जाते है. डॉक्टर उन्हें कहते है कि पाखी को आप दोनों का अलग होना बिल्कुल अच्छा नहीं लग रहा. अनुपमा कहती है कि मतलब आप ये कहना चाहती है कि हमदोनों को अलग नहीं होना चाहिए. इधर समर भी वापस घर आ जाता है.

समर को देखकर सब खुश हो जाते है और घर में जश्न मनाने लगते है. समर और पारितोष पाखी को लेकर इमोशनल हो जाते है. इधर समर नंदिनी को बताता है कि उसने उसे बहुत मिस किया. समर अनुपमा को अपनी पहली सैलरी देता है. पाखी को घरवाले स्कूल ट्रिप पर भेजते है ताकि उसका मन बहल जाए.

Also Read: करिश्मा तन्ना ने लॉन्ग शर्ट पहनकर बेडरूम में कराया बोल्ड फोटोशूट, फैंस बोले- ‘जरा बचके…’

पिछले एपिसोड में आपने देखा कि वनराज को सारी बात याद आती है कि किस तरह उसने पाखी का ख्याल नहीं रखा और उसे सबके सामने डांटा. वो ये सब याद कर रोने लगता है. अनुपमा उसे संभालती है. वनराज कहता है वो उससे बहुत नफरत करता था, लेकिन अब वो खुद से नफरत करन लगा है क्योंकि वो एक अच्छा पिता नहीं बन पाया.

Also Read: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : प्रिंटेड ड्रेस में ‘बबीता जी’ लगी बवाल, फैंस बोले- ‘टप्पू का कमेंट…’

इधर काव्या वनराज को फोनकर उसके आने का समय पूछती है. वनराज नाराज हो जाता है और कहता है कि पाखी जब ठीक हो जाएगी तब वो आयेगा. काव्या सोचती है कि अगर इमोशनल होकर ही सबकुछ कराया जा सकता है तो वो भी ऐसा करेगी. वो कहती है किसी भी कीमत पर वो वनराज को खुद से दूर नहीं जाने देगी.

Also Read: बिकिनी में बेहद हॉट दिखी ‘कसौटी ज़िन्दगी के’ फेम ‘प्रेरणा’, एक्ट्रेस की 7 बोल्ड फोटोज वायरल

Posted By: Divya Keshri

Next Article

Exit mobile version