Anupama Written Update: अनुपमा (Anupama) सीरियल इस बार फिर से टीआरपी रेस में सबसे आगे निकल गया है. अनुपमा को वनराज ने डिवोर्स पेपर का जवाब दिया है. उन्होंने पेपर में लिखा है कि अनुपमा मानसिक रूप से बीमार है. ये सुनकर पूरा परिवार हैरान हो जाता है. इधर अनुपमा भी अपना पारा खो देती है और वनराज से कहती है कि इसका जवाब वो देगी.
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा वनराज की बातों से काफी परेशान हो जाती है और वो नीचे गिर जाती है. समर और किंजल उसे संभालते है. पारितोष इतना होने के बाद भी वनराज का साइड लेता है. इस बात पर समर और पारितोष की लड़ाई हो जाती है. समर पारितोष को समझाता है लेकिन उसे कुछ समझ नहीं आता.
बा अनुपमा को इल्जाम लगाती है और कहती है कि सब तुम्हारी वजह से हो रहा है. बा उसे कहती है कि मुझे लगता था कि इस घर को काव्या ने तोड़ा है, लेकिन इस घर को तुमने तोड़ा है. इधर काव्या के घर वनराज जाता है और उसे सब कुछ बताता है. काव्या और वनराज बात करते रहते है तभी समर वहां आ जाता है.
Also Read: ‘Anupama’ की संस्कारी बहू रूपाली गांगुली ने शेयर की ये जबरदस्त फोटो, फैंस बोले- ‘आप रियल में बहुत…’
समर काव्या के घर आकर उसे खूब बुरा-भला कहता है. काव्या कहती है कि तुम मुझ पर हाथ उठाओगे. काव्या अनुपमा के बारे में समर को बहुत बुरी-बुरी बात बोलती है. काव्या समर को उकसाती है कि वो उस पर हाथ उठा दे, लेकिन वो सामने रखे हुए टेबल को पलट देता है. समर के जाने के बाद काव्या वनराज को समर के खिलाफ कोई एक्शन लेने के लिए कहती है.
अब तक आपने देखा कि किंजल से अनुपमा वनराज के केबिन में उससे बात करती होती है. किंजल अपने केबिन के कुर्सी पर अनुपमा को बैठाती है और इससे अनुपमा को बहुत खुशी होती है. अनुपमा कुर्सी पर बैठकर एजॉय करती होती है. तभी सामने वनराज आ जाता है और अनुपमा पर भड़क जाता है. वनराज उसे गुस्से में बहुत कुछ कहता है.
Posted By: Divya Keshri