19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama Written Update : नंदिनी और समर को साथ देखकर भड़का वनराज, जड़ दिया थप्पड़!

Anupama Written Update: अनुपमा (Anupama) में दर्शकों को धमाकेदार ट्रैक देखने को मिल रहा है. अनुपमा वनराज को धीरे- धीरे समझने लगा है और उसकी बातें सुनने लगा है. इधर समर नंदिनी के लिए स्पेशल प्लान बनाता है, जिसे देखकर वो बहुत खुश हो जाती है. काव्या नया प्लान बना रही है ताकि वनराज पूरी तरह से अनुपमा और अपनी फैमिली से दूर हो जाए.

Anupama Written Update : अनुपमा (Anupama) में दर्शकों को धमाकेदार ट्रैक देखने को मिल रहा है. अनुपमा वनराज को धीरे- धीरे समझने लगा है और उसकी बातें सुनने लगा है. इधर समर नंदिनी के लिए स्पेशल प्लान बनाता है, जिसे देखकर वो बहुत खुश हो जाती है. काव्या नया प्लान बना रही है ताकि वनराज पूरी तरह से अनुपमा और अपनी फैमिली से दूर हो जाए.

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि वनराज और अनुपमा वापस आते होते है. इधर घर पर नंदिनी और समर क्वालिटी टाइम स्पेंड करते होते है. समर उसके लिए सरप्राइज गिफ्ट लाकर देता है. वहीं एक अनजान इंसान से काव्या बेहद परेशान हो जाती है और वनराज को फोन करती है. लेकिन वनराज का फोन बंद होता है.

समर और नंदिनी साथ में डांस करते है और समर उसे रिंग देता है. समर उसे अंगूठी देकर हमेशा साथ रहने के लिए कहता है. दोनों थोड़ा क्लोज होते है और उसी समय वहां पर पूरी फैमिली आ जाती है. वनराज दोनों को ऐसे देखकर बहुत गुस्सा होता है. समर वनराज से कहता है कि आपको जो बोलना है वो बोल सकते है, लेकिन मेरे प्यार की तौहीन नहीं कर सकते.

Also Read: Anupama की संस्कारी बहू रूपाली गांगुली का पूल लुक वायरल, See PHOTOS

वनराज कहते है कि तुम मुझसे जुबां नहीं लड़ा सकते, एक थप्पड़ दूंगा तो सारा होश ठिकाने आ जाएगा. अनुपमा वनराज को काफी समझाती है. पिछले एपिसोड में आपने देखा कि नराज की गाड़ी खराब हो जाती है और सब वही उतर कर चाय पीने लगते है. समर किंजल को फोन करके घर लेट से आने के लिए कहता है. वो बताता है की नंदिनी के लिए वो कुछ स्पेशल प्लान कर रहा है.

Also Read: ऑफ शोल्डर ड्रेस में मौनी रॉय को देखकर फैंस हुए बेताब, बोले- ‘बार-बार क्यों दिलों…’

अब तक आपने देखा कि नंदिनी समर के घर आती है और उससे पूजा को लेकर लड़ाई करने लगती है. जिसके बाद वो डांस करती है और समर से पूछती है की क्या पूजा इतना अच्छा डांस करती है. समर कहता है मेरी मां के बाद तुमसे अच्छा डांस कोई नही करता. इधर गाड़ी बनाने में अनुपमा वनराज की मदद करते है और इस दौरान दोनों करीब आ जाते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें