10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama Upcoming Episode : आग लगने से अनुपमा बच्चों संग क्लास में फंसी, आगे होने वाला है ये…

Anupama Upcoming Episode : अनुपमा (Anupama) में इन दिनों दर्शकों को जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. अनुपमा समर को जेल में देख कर काव्या और वनराज पर बहुत गुस्सा होती है. वो दोनों के खिलाफ पुलिस में कंप्लेंट लिखवाती है तभी काव्या पुलिस स्टेशन आकार अपनी शिकायत ले लेती है.

Anupama Upcoming Episode : अनुपमा (Anupama) में इन दिनों दर्शकों को जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. अनुपमा समर को जेल में देख कर काव्या और वनराज पर बहुत गुस्सा होती है. वो दोनों के खिलाफ पुलिस में कंप्लेंट लिखवाती है तभी काव्या पुलिस स्टेशन आकार अपनी शिकायत ले लेती है.

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि स्कूल में अनुपमा के क्लास में आग लग जाती है. अनुपमा आग लगते देख हेल्प के लिए चिल्लाती है लेकिन बाहर खड़े लोगों को कैसे उनकी हेल्प कर, कुछ समझ नहीं पाता. पाखी अपनी मां को अंदर देखकर बहुत परेशान हो जाती है. अनुपमा क्लास से सारे बच्चों को बहुत मुश्किल से निकालती है.

पाखी समर को कॉल कर बताती है कि स्कूल में क्या हो रहा है. इधर क्लास में सारे बच्चों को निकालने के बाद अनुपमा बेहोश होकर गिर जाती है. पाखी बहुत रोने लगती है और वनराज को सब बताती है और उसे स्कूल में बुलाती है. समर स्कूल पहुंचता है और जोर-से अनुपमा को आवाज देता है. उसकी आवाज सुनकर अनुपमा को होश आ जाता है.

Also Read: हिना खान ने बोल्ड फोटोशूट से मचाया इंटरनेट पर तहलका, ‘तूफानी सीनियर’ का अंदाज देख फैंस हुए फिदा

इधर अनुपमा किसी तरह से बाहर आती है और समर- पाखी के पास पहुंच जाती है. उसे सबलोग लेकर अस्पताल लेकर जाते है. पिछले एपिसोड में आपने देखा कि अनुपमा पुलिस के पास जाकर कंप्लेंट लिखवाती है कि मेरे पति वनराज शाह का किसी और औरत के साथ अफेयर है. उसका नाम काव्या गांधी है औऱ मेरे पास सारे सबूत है. तभी काव्या वहां आकर अपना कंप्लेंट वापस ले लेती है. अनुपमा काव्या से समर को सॉरी बुलवाती है.

Also Read: Kundali Bhagya की प्रीता ने डीप नेक ड्रेस पहनकर कैमरे के सामने दिए ये पोज, इंटरनेट पर वायरल Bold Photos

अब तक आपने देखा कि अनुपमा समर का इंतजार करती होती है तभी समर काव्या के घर से आता है. उसी समय पुलिस भी अनुपमा के घर आती है और बताती है कि समर के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है. ये सुनकर सब चौंक जाते है औऱ समर से पूछने लगते है कि ऐसा उसने क्या किया है. समर बताता है कि वो सिर्फ काव्या के घर मिस्टर शाह से बात करने गया था और उसने काव्या के साथ कुछ गलत नहीं किया.

Also Read: निया शर्मा या हिना खान? किस ‘नागिन’ एक्ट्रेस का है हॉटेस्ट बिकिनी लुक? आप भी देखिए ये PHOTOS

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें