16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama: मालती देवी के अतीत का काला पन्ना आया सामने, इस वजह से अपने बच्चे को छोड़कर चली गई थी गुरु मां

अनुपमा में आने वाला ट्विस्ट देखना बहुत दिलचस्प होगा दर्शकों के लिए. अनुपमा काव्या को मातृत्व के बारे में समझाती है और उससे कई सारी बातें करती है. सभी शाह और कपाड़िया गाने पर डांस करते हैं.

Anupama upcoming spoiler alert: रूपाली गांगुली अभिनीत अनुपमा में आगे क्या दिखाया जाएगा, इसे जानने के लिए दर्शक उत्साहित रहते है. शो में काव्या की गोद भराई वाला ट्रैक दिखाया जा रहा है. एक तरफ पूरा शाह परिवार इस खुशी से काफी खुश है. तो दूसरी तरफ काव्या को मन में एक डर सता रहा है. वो चाहकर भी वनराज से सच्चाई नहीं बता पा रही है कि उसके पेट में अनिरुद्ध का बच्चा है. उसे डर है कि कही सच जानकर वनराज उससे नफरत ना करने लगे.

अधिक ने पाखी को मारी थप्पड़

अनुपमा में आने वाला ट्विस्ट देखना बहुत दिलचस्प होगा दर्शकों के लिए. अनुपमा काव्या को मातृत्व के बारे में समझाती है और उससे कई सारी बातें करती है. सभी शाह और कपाड़िया गाने पर डांस करते हैं. पाखी और अधिक एक साथ डांस करने में झिझकते हैं. पाखी के ड्रेस पर जूस गिर जाता है और वो उसे साफ करने के लिए चली जाती है. तभी उसके पीछे अधिक आता है और उसे अनुज का ऑफिस ज्वाइन करने पर गुस्सा करता है. वो उससे कहता है कि वो उसकी मुसीबतें बढ़ा रही है.

पाखी सिखाएगी अधिक को सबक

पाखी, अधिक से कहती है कि वो कभी भी उसे और उसकी बहन को एक्सपोज कर सकती है. अधिक को गु्स्सा आ जाता है और वो उसे थप्पड़ मार देता है. पाखी चौंककर चिल्लाती है कि उसकी हिम्मत कैसे हुई और उसे थप्पड़ मारने की कोशिश करती है. तभी लीला वहां कमरे में आ जाती है. लीला को देखते ही अधिक ऐसा बिहेव करता है कि जैसे पाखी उसे मारने की कोशिश कर रही है. ये जानकर लीला काफी गुस्सा हो जाती है और पाखी पर चिल्लाती है. पाखी फैसला करती है कि वो अधिक को सबक सीखा कर रहेगी.

Also Read: Anupama: वनराज नहीं अनिरुद्ध के बच्चे की मां बनने वाली है काव्या! सच जानकर उड़ेगा शाह परिवार का रंग

मालती देवी हुई परेशान

मालती देवी, काव्या की गोद भराई वाला मैसेज पढ़कर खुद को कमरे में बन्द कर लेती है. नकुल उसके लिए चिंतित हो जाता है. वह फ्लैशबैक में चली जाती है जहां उसकी गोदभराई की रस्म होती है और उसका पति उससे उसके और उसके बच्चे के सभी सपनों को पूरा करने का वादा करता है. उसे अपने बच्चे की याद आती है. उसे याद आता है कि कैसे उसके गुरू ने उसका एक बड़ी डांसर बनने के लिए ब्रेनवॉश किया था. इस वजह से उसने अपने बच्चे को छोड़ दिया था.

मालती देवी ने इसे वजह से अपने बच्चे को छोड़ा था

मालती देवी को याद आता है कि कैसे उसके पति ने बच्चा होने पर उसका शक्रिया कहा था. मालती ने अपने पति से शिकायत की थी कि कैसे उसे अपने बच्चे की वजह से अपने डांस का बलिदान करना पड़ेगा. उनका पति सिर्फ एक क्लर्क है जो उनके सपनों को पूरा नहीं कर सकता. उसके पति ने कहा था वो अपने सपनों को पूरा कर सकती है और वो उस बच्चे का ध्यान रख लेगा. जिसके बाद मालती ने अपने बच्चे को छोड़ दिया था.

Also Read: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: अपने पिता के सामने सवी को जलील करेगा ईशान, यशवंत रखेगा ये शर्त

पिछले एपिसोड में क्या दिखाया गया था?

काव्या की गोद भराई में डिंपल, समर को अपने पिता वनराज को लेकर भड़काती है. लेकिन समर उसकी बात पर ध्यान नहीं देता. लीला काव्या के लिए अनुष्ठान शुरू करती है. वनराज, काव्या के कान में कहता है कि उनके आने वाले बच्चे की वजह से उनके बीच सब कुछ ठीक है और वो एक अच्छा पिता बनकर दिखाएगा. काव्या काफी इमोशनल हो जाती है और इसे लेकर अनुपमा उससे पूछती है. अनुपमा को आने वाले एपिसोड में पता चलेगा कि काव्या के पेट में वनराज का नहीं बल्कि अनिरुद्ध का बच्चा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें