22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama: जेल से छूटते ही अनुपमा पहुंची तोशू के घर, वनराज उठाएगा बड़ा कदम

अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि आध्या भारत में श्रुति को लेकर काफी ज्यादा परेशान है. वो अनुज को फोन करती है और बताती है कि श्रुति ने जीने की उम्मीद खो दी है.

Anupama: स्टार प्लस के शो अनुपमा का एपिसोड काफी दिलचस्प हो गया है. सीरियल एक नया मोड पर आ गया है. शो में दिखाया जा रहा कि पुलिस को अनुपमा के बैग में हार मिलता है. पुलिस उसे हथकड़ी लगाने के लिए आगे बढ़ते हैं. दूसरी तरफ बा और बीजी उसका बचाव करती है और कहती है कि वो ऐसा नहीं कर सकती. अनुज और यशदीप भी पुलिस को समझाते है और कहते है शायद किसी ने उसके बैग में हार रख दिया होगा. पुलिस किसी की बात नहीं सुनती और उसे गिरफ्तार करने के अपने फैसले पर अड़ जाती है.


अनुपमा का लेटेस्ट एपिसोड
अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि तोशू गुंडों से कहता है कि उसका प्लान काम नहीं आई, उसकी मां उसकी और उनकी वजह से मुसीबत में है. वो उनलोगों से कुछ समय मांगता है ताकि वो उनका पैसा चुका पाए. गुंडे उनकी बात नहीं सुनते और उसे मारते है. वहां वनराज आ जाता है और बदमाशों को सबक सिखाता है. गुंडे कहते है कि तोशू धोखेबाज है और उसने उसके पैसे लिए है. वनराज अपनी सोने की चेन, अंगूठी और पैसे देता है और कहता है कि वह सारे पैसे दे देगा. गुंडो के जाने के बाद वो उससे चोरी हुए नेकलेस के बारे में पूछता है.


आध्या, अनुज का कहती है भारत आने के लिए
वहीं, आध्या भारत में श्रुति को लेकर काफी ज्यादा परेशान है. वो अनुज को फोन करती है और बताती है कि श्रुति ने जीने की उम्मीद खो दी है और कोई भी दवा उस पर असर नहीं कर रही है. वह उससे रात की फ्लाइट लेकर भारत आने के लिए कहती है. अनुज उसे मजबूत रहने के लिए कहता है. वहीं, आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा की बेल हो चुकी है और वो अपने रेस्तरां चटनी एंड स्पाइस पहुंचती है. स्टाफ सदस्य उसका स्वागत करते है और कहते है कि उन्हें यकीन है कि अनुपमा निर्दोष है.


अनुपमा अपने बेटे तोशू से करती है सवाल
अनुपमा फिर तोशू और किंजल के घर जाती है और वहां तोशू से सवाल करती है. वह उससे सवाल करती है कि जब मास्टरकी उसके पास थी तो चोरी कैसे हुई. फिर वह कहती है कि क्या उसने चोरी करना छोड़ दिया था. वनराज भी ये सब सुनता रहता है. क्या तोशू सच बोलेगा. क्या वो अपनी मां अनुपमा को सारी सच्चाई बता देंगे. क्या वनराज, तोशू की गलती जानकर उसे बचाने की कोशिश करेगा. क्या वनराज, अनुपमा से बदला लेगा. ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा.


अनुपमा से नफरत करती है आध्या
बीते एपिसोड में हमने देखा कि आध्या अनुपमा से पहले से कहीं ज्यादा नफरत करती है. वह चाहती है कि अनुज अपनी लिविंग पार्टनर श्रुति के साथ घर बसा ले. निर्माताओं द्वारा एक और बड़ा मोड़ पेश किया गया था, जिसमें श्रुति के माता-पिता की प्लेन क्रैश में मृत्यु हो जाती है. अब, अनुज एक कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है जिसमें अनुपमा ने उस कैफे का एक स्टॉल लगाया है जिसमें वह काम करती है, बाद में एक इवेंट में हमने देखा कि आध्या मदद के लिए अनुज को बुलाती है. हालांकि, अनुज ने अनुपमा की मदद करने की ठानी.

Anupama: अनुपमा पर लगा बड़ा इल्जाम, क्या मुश्किल में अपनी अनु को छोड़ श्रुति के पास जाएगा अनुज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें