18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama: तोशु की वजह से गिरफ्तार को हो जाएगी अनुपमा, अनुज बनेगा ढाल

Anupama: स्टारप्लस के पॉपुलर सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न आने वाले हैं. हम देखेंगे कि कैसे तोशु हीरे का हार चुराने के बाद अपनी मां के पर्स में उसे रख देता है. बाद में अनुपमा को पुलिस गिरफ्तार कर लेती है. हालांकि अनुज अपनी एक्स वाइफ के लिए ढाल की तरह खड़ा रहता है.

Anupama: राजन शाही का पॉपुलर सीरियल अनुपमा हमेशा से दर्शकों के फेवरेट शोज में से एक रहा है. रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं. कुछ महीने पहले सीरियल में लीप आया था. जिसके बाद अनुपमा अपने सपनों को पूरा करने के लिए अमेरिका चली जाती है. इधर अनुज भी वहीं अपना बिजनेस बढ़ाता है और बेटी आध्या के साथ खुशी-खुशी रहता है. अनु जहां एक नौकरी पाने के लिए स्ट्रगल कर रही है. वहीं अनुज अब अपने जीवन में आगे बढ़ चुका है और श्रुति से उसकी सगाई हो चुकी है. बीते एपिसोड में जहां हमने देखा कि अनुज और अनु एक दूसरे से सालों बाद मिलते है. उनके मन में अभी भी प्यार है, लेकिन हालात के आगे बेबस हैं.


डकैती के मामले में फंस जाती है अनुपमा
अब लेटेस्ट एपिसोड में हमने देखा कि अनु एक बार फिर गहरी मुसीबत में पड़ जाती है जब उसके बड़े बेटे तोशु ने उसे डकैती के मामले में फंसा दिया. तोशु अपने जीवन में पैदा हुई समस्या से बाहर निकलने के लिए बहुत दुविधा में है, आखिरकार उसे अनुज कपाड़िया (गौरव खन्ना) की कंपनी में अपने सपनों की नौकरी मिल गई है और वह एक बेहतर जीवन जीना चाहता है, लेकिन कहते हैं न लालच इंसान को अच्छा बनने नहीं देती है. उसने वह अपराध किया है जो उसे नहीं करना चाहिए. इस बार वह स्वार्थ और कायरता की सारी हदें पार कर देता है क्योंकि वह कार्यक्रम से हीरे का हार चुराने की कोशिश करता है और जैसे ही वह देखता है कि पुलिस उसके पीछे है, वह वह हार अपनी मां अनु के हैंडबैग में रख देता है.


अनुपमा को मुसीबत से निकालेगा अनुज
अनुपमा की मुसीबत अमेरिका में भी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है, लेकिन अच्छी बात यह है कि अनुज कपाड़िया वेंट पर मौजूद थे और वह इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के मालिक हैं. जैसे ही अनु को पुलिस पकड़ती है तो वह बेहद बेचैन हो जाता है और अपनी अनु को इस गहरी मुसीबत से बाहर निकालना चाहता है, लेकिन वह इस उलझन में है कि उसे श्रुति (सुकृति कांडपाल) और आध्या के लिए भी भारत पहुंचना होगा. लेकिन अनुज अपनी अनु को चुनता है और वह निश्चित रूप से उसे मुसीबत में छोड़कर पीछे मुड़कर नहीं देख सकता.

Read Also- Anupama upcoming twist: वनराज के बाद अब ये शख्स पहुंचेगा अमेरिका, अनुपमा की जिंदगी में लाएगा तूफान


अनुपमा को भूलकर आगे बढ़ेगा यशदीप
यशदीप (वाकर शेख) को भी एहसास होता है कि भले ही ये एक दूसरे से अलग हो गए हैं, लेकिन प्यार अभी भी है और वह इस रिश्ते से बिल्कुल पीछे हट जाएगा. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह घटना मान को करीब लाएगी. अनु और अनुज दोनों एक-दूसरे को बहुत पसंद करते हैं, लेकिन वे अपनी बेटी की खातिर अलग हो गए हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि आध्या को लगता है कि उसने मां के कर्तव्यों को पूरा नहीं किया.


परितोष होगा गिरफ्तार
अनुपमा के नए प्रोमो में हमने देखा कि परितोष (आशीष मेहरोत्रा) जेल में होगा. उसे गहने चुराने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया जाता है. प्रोमो में एक फ्लैशबैक सीक्वेंस भी था जिसमें हमने अनु (रूपाली गांगुली) को चोरी के आरोप में गिरफ्तार होते देखा. अनुपमा के एपिसोड में, हम तोशु को अनु से वादा करते हुए देखेंगे कि वह अपने जीवन में कोई गलत निर्णय नहीं लेगा. हालांकि, चोरी होने वाली है. हम जानते हैं कि तोशू कर्ज में डूबा हुआ है. उन्होंने प्रोमो में अनु से अपनी गलती के लिए माफी भी मांगी.

Read Also- Anupama: श्रुति से शादी के लिए अनुज भरेगा हामी! अनुपमा का टूटेगा दिल, शो में आएगा बड़ा ट्विस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें