28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Anupama: अनुज करेगा श्रुति को बेनकाब, टीटू और डिंपी की शादी में होगा फुल ऑन ड्रामा

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुज को पता चल जाता है कि श्रुति ही वो इंसान है जिसने अनुपमा का करियर बर्बाद किया है. वो ये सुनकर काफी गुस्सा हो जाता है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Anupama: रूपाली गांगुली का सीरियल अनुपमा दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है. सीरियल में दिखाया जा रहा है कि श्रुति भी टीटू और डिंपी की शादी में शामिल हो रही है. वो भारत आ चुकी है. अनुपमा को पता चल गया है कि श्रुति की वजह से उसका करियर खराब हो गया. श्रुति ही थी, जिसने फूड क्रिटिक से स्वच्छता विभाग को टिप दिलवाकर अनु को बर्बाद करने का प्लान बनाया था. हालांकि ये सच्चाई अनुज से अभी तक छिपी हुई है, लेकिन ये राज उसके सामने जल्द खुलने वाला है.


यशदीप और अनुपमा की बातें सुन लेगा अनुज
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि शाह परिवार टीटू और डिंपी की शादी में लगा हुआ है. दूसरी तरफ यशदीप और अनु, श्रुति को लेकर बात करते है. यशदीप कहता है कि उसे अमेरिका जाकर फिर से रेस्तरां शुरू करना चाहिए. यशदीप उससे कहता है कि अगर श्रुति इसके पीछे है तो उसे सजा मिलनी चाहिए. यशदीप उसे ये बात सीक्रेट रखने के बारे में उससे पूछता है. अनुपमा इसपर कहती है कि वो इसलिए ये बात छिपा रही है क्योंकि वो अनुज और आध्या को दुख नहीं पहुंचाना चाहती. वो कहती है कि श्रुति की सच्चाई जानकर उन दोनों को काफी तकलीफ होगी और वो ये नहीं कना चाहती. अनुज उसकी बात सुन लेता है.

Anupama: असली विलेन निकली श्रुति, अनुपमा की बर्बाद के पीछे है उसका हाथ, क्या सच जानकर अनुज तोड़ देगा शादी

Anupama: सीरियल में इस किरदार की हो रही फिर से वापसी, अपकमिंग ट्विस्ट को लेकर खोले राज

Anupama: दुश्मन बनेगा अनुपमा का दोस्त, कॉकरोच वाली साजिश में इस शख्स का करेगा पर्दाफाश


अनुज करेगा श्रुति को बेनकाब
अनुज को पता चल जाता है कि श्रुति ही वो इंसान है जिसने अनुपमा का करियर बर्बाद किया है. वो ये सुनकर काफी गुस्सा हो जाता है और उसका नाम लेकर चिल्लाता है. अनु उसकी आवाज सुन लेती है और अनुज को रोकने जाती है. क्या अनुज, श्रुति से शादी तोड़ देगा. क्या आराध्या, श्रुति से नफरत करने लगेगी. आने वाले एपसिोड में खूब सारा ड्रामा देखने को मिलेगा. कई बड़े ट्विस्ट मेकर्स लेकर आ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel