Anupama Upcoming Twist: अमुपमा के साथ राम नवमी मनाएगा अनुज, आध्या-श्रुति का होगा बुरा हाल

Anupama Upcoming Twist: स्टारप्लस का पॉपुलर सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड्स काफी मजेदार होने वाले हैं. जहां राम नवमी के अवसर पर अनु और अनुज एक साथ रहेंगे. ये देखकर श्रुति और आध्या को काफी जलन महसूस होगी.

By Ashish Lata | April 17, 2024 9:30 AM
an image

Anupama Upcoming Twist: राजन शाही ने रूपाली गांगुली, गौरव खन्ना स्टारर टॉप टीवी शो अनुपमा का निर्माण किया. ये सीरियल शुरू से ही दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है. बीते दिनों शो में लीप आया था, जिसके बाद अनुपमा और अनुज की जिंदगी पूरी तरह बदल गई. अब लेटेस्ट एपिसोड में, हम देखेंगे कि आरुष पाखी को धोखे से होटल में ले जाएगा. हालांकि अनुज और अनु वहां पहुंच जाएंगे और अपनी बेटी को बचाने में कामयाब रहेंगे. वनराज पाखी को कड़ी फटकार लगाता है. इधर आध्या अनुज से कहती है कि उसे हर समय अनुपमा के पीछे भागने के बजाय श्रुति के साथ अपने रिश्ते पर ध्यान देना चाहिए. अनुज अपनी बेटी को डांटता है और अपने लहजे को ठीक रखने की चेतावनी देता है. बाद में, वह श्रुति को भी खरी-खोटी सुनाता है.


एक साथ राम नवमी मनाएंगे अनुज-अनुपमा
एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अनुपमा के आने वाले एपिसोड में अनुज पाखी की बेबसी और अनु की तकलीफ देखता है. वह पाखी को नौकरी देकर उन दोनों का बोझ हल्का करने का काम करेगा. इसके अलावा अनुज और अनुपमा अमेरिका में एक साथ राम नवमी मनाते नजर आएंगे. शाह, कपाड़िया हाउस और श्रुति, आध्या फेस्टिवल में एक छत के नीचें रहेंगे. आध्या को ये बिल्कुल पसंद नहीं आएगा और वो सभी को नीचा दिखाएगी और अपनी मां को बुरा बोलेगी, लेकिन इस बार अनुज शांत नहीं रहेगा और अपनी बेटी को बुरी तरह डांटेगा.

भारत जाने का फैसला करेगी आध्या
इस बात से आध्या इमोशनल हो जाएगी और वह एक बड़ा कदम उठाते हुए भारत जाने का फैसला करेगी. कहा ये भी जा रहा है कि अनुपमा के आने वाले एपिसोड में आध्या अनाथालय में जाने का फैसला करेगी. उसे लग सकता है कि कोई भी उसे प्यार नहीं करता या समझता नहीं. हालांकि, अनुपमा ऐसा होने नहीं देगी और एक बाप को अपनी बेटी से मिलवाएगी. अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या आध्या अपनों का प्यार समझ पाएगी या फिर घरवालों को गलत समझते रहेगी.

Also Read- Anupama Upcoming Twist: अनुज-अनुपमा को करीब आता देख श्रुति को होगी जलन, आध्या उठाएगी बड़ा कदम

Next Article

Exit mobile version