16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama Upcoming Twist: अनुपमा से दूर हो जाएगा अनुज? होगा खतरनाक एक्सीडेंट!आने वाला है ये जबरदस्त ट्विस्ट

Anupama Upcoming Twist: शो अनुपमा का आने वाला एपिसोड काफी जबरदस्त होने वाला है. शो में अनुज का खतरनाक एक्सीटेंड होगा. मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है.

Anupama Upcoming Twist: शो अनुपमा (Anupama) में पाखी और आदिक एक-दूसरे के प्यार में डूबे है. उन दोनों का ये प्यार अनुपमा और वनराज के लिए नयी मुसीबतें लेकर आ रहा है. पाखी को ये नहीं मालूम कि आदिक उससे प्यार का नाटक कर रहा है. आदिक के प्लान में उसकी बहन बरखा भी शामिल हो गई है. शो का आनेवाला एपिसोड काफी जबरदस्त होने वाला है.

अनुज के सामने खुलेगा ये राज

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुज को अपने भैया- भाभी के खतरनाक प्लान के बारे में पता चल जाएगा. उसे पता चलेगा कि वो दोनों सिर्फ उसके प्रॉपर्टी के पीछे है. अनुज के सामने आदिक का राज भी खुल जाता है. उसे पता चल जाता है कि वो उसे अपने प्यार में पागल कर रहा है औऱ अनुपमा के खिलाफ यूज कर रहा है.

https://twitter.com/drdhwanipatel/status/1545573514773573633
अनुज ने लिया अनुपमा से वादा

अनुज को सच्चाई का पता चलते ही उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक जाएगा. प्रोमो में अनुज, अनुपमा से कहता दिख रहा है कि, तुम बिजनेस की, घर की साइनिंग एथोरिटी हो. ये जिंदगी है कल कुछ भी हो सकता है. भगवान भी ऊपर से नीचे उतरकर कहे तो तुम अपना ये हक किसी को नहीं दोगी. दरअसल अनुज उसे वो अपनी जायदाद किसी के नाम नही करेगी.

https://www.instagram.com/p/CfxnSmBP2AC/
अनुज का होगा एक्सीटेंड?

प्रोमो के अंत में अनुज पर एक शीशे का गिलास गिरता दिखता है. अब इस हादसे में अनुज की जान चली जाएगी या वो बुरी तरह घायल होगा, ये आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा. क्या वो अनुपमा से दूर हो जाएगा. ऐसे कई सवाल फैंस के मन में प्रोमो देखने के बाद आ रहा है. इस एक्सीटेंड में आगे क्या होगा, ये जानने के लिए हर कोई बेताब है.

https://www.instagram.com/p/CfxnSmBP2AC/

अनुपमा में आपने देखा कि पाखी से प्यार के नाटक के बारे में आदिक, बरखा को बता देता है. वो कहता है कि वो पाखी को अनुपमा के खिलाफ इस्तेमाल करेगा. इधर सारा, बरखा को कहती है कि उसे शक है कि पाखी से आदिक प्यार नहीं करता. बरखा उसके बात को नहीं मानती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें