9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupamaa Twist: मालविका की खुशी के लिए अक्षय को वापस लाएंगे अनुज-अनुपमा, वनराज देगा साथ

स्टारप्लस के शो अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दर्शकों को कई ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलेगा. शो में अब अनुपमा और अनुज मालविका की खुशी के लिए उसके बॉयफ्रेंड अक्षय को ढूढ़ेंगे.

स्टारप्लस का शो अनुपमा लगातार टीआरपी लिस्ट में नंबर वन पर बना हुआ है. शो में दर्शकों को लगातार कई ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं. सीरियल में एक के बाद एक नया खुलासा हो रहा है. बीते एपिसोड में जहां न्यू ईयर की पार्टी से पहले अनुपमा के सामने मालविका के अतीत का सच सामने आ जाता है. अनु को पता चलता है कि मुक्कू को घरेलू हिंसा का शिकार होना पड़ा है. जिसकी वजह से वह खूद को टूटा हुआ महसूस करती है.

अब आने वाले एपिसोड में अनुपमा और अनुज मालविका के लिए काफी परेशान हो जाते हैं और उसे इस तूफान से बाहर निकालने की पूरी कोशिश करेंगे. अनुपमा अंदर ही अंदर ठान लेगी कि मालविका के इस कड़वे अतीत से उसे बाहर निकाल कर रहेगी. हालांकि अनुपमा ने इसके लिए एक प्लान भी सोच रखा है. जिसमें वह अनुज के सामने बताएगी.

अनुपमा कहेगी कि मुक्कू को इस सदमे से बाहर निकालने का एक आइडिया है. जिसपर अनुज पूछेगा क्या. अनु बताएगी कि अगर मालविका का बॉयफ्रेंड अक्षय उससे सच्चा प्यार करता होगा, तो वह वापस आएगा और मक्कू उसके साथ समय बिताकर अपना बुरा अतीत भूल जाएगी. जिसपर अनुज और अनुपमा एक दूसरे का हाथ थामकर इस प्लान पर काम करेंगे.

Also Read: Anupamaa Twist: अनुपमा के सामने खुला मालविका के अतीत का राज, इस तरह अनु ने मुक्कू को संभाला

हालांकि इस प्लैन की खबर वनराज शाह को भी लग जाती है और वह भी इस प्लान में अनु और अनुज का साथ देना चाहता है. वहीं अनुज भी मान जाता है. वहीं आगे दर्शक देखेंगे कि अनुज मालविका को अकेले देखकर उसके साथ अकेले वक्त बिताना ताहता है. जिसकी वजह से काम की सारी जिम्मेदारी वह वनराज पर विश्वास कर उसे सौंप देता है. अनुज वनराज को कपाड़िया बिजनेस चलाने के लिए पावर ऑफ अटॉर्नी दे देगा. अब वनराज इस बिजनेस को किस तरह से चलाता है, वह तो आने वाले एपिसोड में ही देखने को मिलेगा.

Also Read: Anupamaa Upcoming Twist: मालविका को आया पैनिक अटैक, समर ने दी नंदिनी को शादी को लेकर चेतावनी

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें