15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama: अनुपमा पर टूटेगा दुखों का पहाड़! क्या सच में समर की हो जाएगी मौत? सागर पारेख बोले- कहानी में बहुत…

अनुपमा का नया प्रोमो सामने आया था, जिसमें अनुपमा शाह परिवार आती है और तोशू से पूछती है कि, 'मेरा समर कहां है, मेरा समर कहां है?' लेकिन कोई कुछ नहीं कहता. इस प्रोमो को देखने के बाद समर को लेकर दर्शकों के मन में कई सवाल आने लगे.

Anupama: सीरियल अनुपमा इस समय टीआरपी लिस्ट में नंबर एक पर है. यह शो बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. रूपाली गांगुली मुख्य भूमिका निभाती हैं और इस रोल से उन्होंने दर्शकों को दीवाना बना दिया है. गौरव खन्ना उनके पति अनुज के किरदार में नजर आते है. दोनों की जिंदगी में नया मोड़ आया है, जिसने उसकी लाइफ बदल दी है. छोटी अनु की वजह से अनुपमा अमेरिका नहीं गई और इस वजह से उनसे मालती देवी काफी नाराज है. वहीं, लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है, जिसने फैंस के होश उड़ा दिए.

अनुपमा का नया प्रोमो

दरअसल, अनुपमा का नया प्रोमो सामने आया था, जिसमें अनुपमा शाह परिवार आती है और तोशू से पूछती है कि, ‘मेरा समर कहां है, मेरा समर कहां है?’ लेकिन कोई कुछ नहीं कहता. इसके बाद तोशू जवाब में कहता है, ‘मम्मी, समर नहीं रहा.’ इस प्रोमो को देखने के बाद से ही फैंस परेशान हो गए और तरह-तरह के सवाल पूछने लगे. क्या सच में समर की मौत हो जाएगी, इस सवाल का जवाब हर कोई जानना चाहता है.

सागर पारेख ने कही ये बात

इस बारे में समर का किरदार निभा रहे सागर पारेख ने इंडिया फोरम से बातचीत में कहा, “कहानी में बहुत सारे मोड़ आने वाले हैं. मैं अभी ज्यादा डिटेल नहीं बता सकता, लेकिन मैं बस इतना कह सकता हूं कि कुछ दिलचस्प आएगा जो सभी को चौंका देगा.” हालांकि सेट से एक करीबी सूत्र ने खुलासा किया कि समर का किरदार शो में नहीं मरेगा और वह शो का हिस्सा रहेगा. अब देखना है कि आगे क्या चौकाने वाला होगा.

Also Read: Bigg Boss OTT 2: एल्विश यादव का असली नाम क्या है? इस दर्दनाक हादसे के बाद यूट्यूबर ने बदल लिया था नाम

अनुपमा का अपकमिंग एपिसोड

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि नकुल मालती से पूछता है कि क्या उसे अनुपमा और उसके बीच नृत्य प्रतियोगिता के बारे में याद है. वह अतीत में अनुपमा को चोट पहुंचाने के बारे में बताता है और उसे वहीं गलती दोहराने के लिए नहीं कहता है. वह कहता है कि अनुपमा की अच्छाई के आगे उसकी दुष्टता विफल रही. वह मालती से प्रतिशोधी ना बनने के लिए कहता है. लेकिन गुरू मां उसकी एक नहीं सुनती और उसे ज्यादा से ज्यादा चोट पहुंचाने की कसम खाती है.

Also Read: Anupama: अनुपमा को गुरुकुल से घसीटकर बाहर फेंक देगी मालती देवी, समर की होगी मौत! आएगा ट्विस्ट

अनुपमा ने देखा बुरा सपना

अनुपमा नींद में अनुज, अनु को ढूंढती है. वह घबरा जाती है. अनुज, अनु वापस लौट आते हैं. वह अनुज से अपने डर के बारे में बताती है. उसे डर लगता है कि कही उसके बच्चों के साथ कुछ गलत ना हो जाए. वो शाह हाउस जाती है और पारितोष, समर और पाखी को खोजती है. वो जाकर देखती है कि उसके सारे बच्चे ठीक है ना. इसपर तोशू उसे बताता है कि समर अब नहीं रहा. तभी नींद से अनुपमा जाग जाती है और समर के लिए प्रार्थना करती है. इस भयानक सपने के बारे में वो अनुज को नहीं बताती है.

अनुपमा के लिए कितनी फीस मिलती है रुपाली को?

रूपाली गांगुली शो में अनुपमा की मुख्य भूमिका निभाती हैं. हालांकि क्या आप जानते हैं, जब रूपाली को शो ऑफर किया गया था, तो उन्होंने कहा था, “जब मैं अनुपमा में शामिल हुई, तो मैं थोड़ी मोटी थी और मैंने हमारे निर्माता राजन शाही से कहा कि आप एक हीरोइन चाहते हैं और इस उम्र में मुझे कुछ वजन कम करने दीजिए, लेकिन निर्माता ने मुझसे कहा कि उन्हें हीरोइन नहीं चाहिए. उन्हें मां का रोल करने वाली एक्ट्रेस चाहिये. जिसके बाद उन्होंने इसे करने में हामी भर दी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुरुआत में अभिनेत्री कथित तौर पर प्रति एपिसोड 30,000 से 35,000 रुपये कमाती थी, बाद में लोकप्रियता बढ़ने के साथ अभिनेत्री अब प्रति एपिसोड लगभग 3 लाख रुपये चार्ज करती है.

Also Read: Gadar 2 Vs OMG 2: ‘गदर 2’ पर भारी पड़ेगी ‘ओएमजी 2’ की दहाड़? बॉक्स ऑफिस पर मचेगा घमासान, KRK ने कही बड़ी बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें