22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama: किंजल को बदमाशों ने किया किडनैप, शाह परिवार को देख आध्या को आया गुस्सा

Anupama: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना के सीरियल अनुपमा में दिखाया जाएगा कि किंजल के घर कुछ बदमाश घुस जाते है और उसे किडनैप कर लेते है. वो उससे तोशू के बारे में पूछते है.

Anupama Upcoming Twist: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना का शो अनुपमा हर गुजरते दिन के साथ और दिलचस्प हो गया है. सीरियल में मेकर्स नये ट्विस्ट लेकर आ रहे है, जो दर्शकों को पसंद आ रहे है. सीरियल में दिखाया जा रहा है कि अनुज ने श्रुति से शादी के लिए हां कह दिया है. वो दोनों एक बार फिर से अमेरिका आ गए है. दूसरी तरफ वनराज और बा पहले ही अमेरिका आ चुके थे. अब वनराज ने अपनी पूरी फैमिली को अपने पास बुला लिया है. अनुपमा अपने नाती-पोतों से मिलकर काफी भावुक हो जाती है.


अनुपमा के परिवार वालों से मिली बीजी
अनुपमा में दिखाया जाएगा कि बिजी ईशानी, अंश, परी और माही से मिलकर काफी खुश होती है. वनराज से मिलकर बीजी कहती है वो लीला से भी ज्यादा रूड है. बीजी सबके लिए वेलकम ड्रिंक ऑर्डर करती है. अनुपमा ड्रिंक लाने जाती है, लेकिन बीजी उसे परिवार के साथ रहने के लिए कहती है. बीजी और हसमुख मिलते है. बाबूजी, बीजी से फ्लर्ट करते है और ये देखकर लीला काफी दुखी हो जाती है. वहीं, किंजल को अपने घर में लगता है कि कोई उसे देख रहा है. किंजल अपने घर में गुंडों को देख जर जाती है.


किंजल को बदमाशों ने किया किडनैप
वहीं, वनराज अपने परिवार की खुशियां मांगता है. पाखी प्रार्थना करती है कि वो अमेरिका में बस जाए, काव्या, अपनी बेटी माही की खुशियां मांगती है. माही प्रार्थना करती है कि उसे वनराज का अटेंशन मिले. डिंपी भगवान से उसकी हेल्प करने के लिए कहती है. बिजी भगवान से मांगती है कि उसका रेस्तरां बंद न हो जाए. अनुपमा प्रार्थना करती है कि उसे बेल मिल जाए. अनुज, आध्या और श्रुति को लेकर आता है शाह के साथ होली खेलने के लिए. आध्या इस बात से बिल्कुल खुश नहीं है. वनराज उनसे मिलता है. अनुपमा अपनी बहू किंजल को खोजती है. किंजल को बदमाश किडनैप कर लेते है.


आध्या और पाखी के बीच हुई लड़ाई
आदया, अनुज से कहती है उन्हें वहां से चली जाए. आद्या और पाखी के बीच बहस होने लगती है. यशदीप उन्हें वहां से जाने के लिए कहता है. उस समय अनुपमा गिरने वाली होती है और यशदीप उसे गिरने से बचा लेता है. वहीं, परी, अनुपमा को किंजल को कॉल करने के लिए कहती है. किंजल से गुंडे तोशू के बारे में पूछते है. किंजल उन्हें बताती है कि वो भाग गया है और उसे इससे ज्यादा कुछ नहीं बता. गुंडे, किंजल को धमकी देते है और वो डर जाती है.

Anupama: पाखी और आध्या की हुई इस बात पर लड़ाई, बाबूजी ने अनु से मांगी मदद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें