19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama Twist: अनुपमा के नक्शेकदम पर चलकर तोशु को तलाक देगी किंजल, पाखी को नशा करने की लगी आदत

Anupama Upcoming Twist: स्टारप्लस के पॉपुलर सीरियल अनुपमा हर दिन के साथ मजेदार होता जा रहा है. शो की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. अब अपकमिंग एपिसोड में हम देखेंगे कि किंजल तोशु से तलाक लेंगी. इधर पाखी नशे की आदी हो जाएंगी.

Anupama Upcoming Twist: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना का पॉपुलर टेलीविजन शो अनुपमा ने अपनी कहानी से लाखों लोगों का दिल जीता है. मेकर्स दर्शकों को शो से बांधे रखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. अनुपमा की लेटेस्ट कहानी अनुज और अनुपमा के री-यूनियन पर बेस्ड है. छह महीने के लीप के बाद, फैंस यह देखने का इंतजार कर रहे हैं कि मान कब फिर से एकजुट होंगे. लेकिन, मेकर्स ने अलग ही ट्विस्ट ऐड किया है और दोनों फिर से अलग हो गए हैं.

तोशु से तलाक लेगी किंजल

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में, हम देखेंगे कि वनराज की तरह ही तोशु भी बन गया है. वह जीवन में आगे बढ़ने के लिए वैसा ही लालची और विश्वासघाती बन गया है. तोशु को एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर बनाते हुए देखा जाएगा और किंजल इस बार अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाएगी. वह अपनी शांति खो देगी और शाह हाउस और तोशु को हमेशा के लिए छोड़ने का फैसला करेगी. अनुपमा किंजल के फैसलों का सपोर्ट करती नजर आएंगी, क्योंकि उन्हें अपने दर्द का एहसास होगा.

Also Read- Anupama Twist: क्या लीप के बाद आध्या की हो जाएगी मौत, अनुज की जिंदगी होगी तबाह, ये शख्स अनुपमा का देगा साथ

Also Read- Anupama: लीप से पहले इस शख्स ने सीरियल को कहा अलविदा, बोली- बहुत सी चीजें मेकर्स…

Also Read- Anupama: सीरियल में दोबारा एंट्री लेने पर वकार शेख ने तोड़ी चुप्पी, कहा- शो में वापसी…

नशे की आदी हो जाएगी पाखी

दूसरी ओर, पाखी जिसे जिंदगी में किसी की परवाह नहीं है, वह नशे की आदी होती नजर आएगी. वनराज अपनी बेटी को नशा करते देख चौंक जाएगा और एक बुरा पिता होने के लिए दोषी महसूस करेगा. डिंपी पाखी पर हंसेगी और उसपर गलत कमेंट करेगी. वनराज अपना आपा खो देगा और तोशु, किंजल, डिंपी और पाखी से झगड़ने लगेगा. वनराज निराश हो जाता है और खुद को दोषी मानता है कि वह एक अच्छा पिता नहीं बन पाया. क्या अनुपमा और वनराज की तरह तोशु और किंजल भी अलग हो जायेंगे? क्या पाखी को अपनी गलती समझ आएगी?

Entertainment Trending Videos

Also Read- Anupama Upcoming Twist: अनुपमा से बिछड़ते ही अनुज हुआ तबाह, डिप्रेशन में पहुंचा, आध्या से छिन गया सबकुछ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें