Anupama Twist: इस परिवार से आएगा राही के लिए शादी का रिश्ता, अनु को होगा शक, क्या करेगा प्रेम
Anupama Twistअनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में हम देखेंगे कि कोठारी शाह हाउस जाते हैं और प्रेम की खुशी के चलते राही को अपने घर की बहू बनाने के लिए मान जाते हैं. हालांकि अनु को उनपर शक होता है.
Anupama Twistअनुपमा में लीप के बाद नए कैरेक्टर्स की एंट्री हुई. जिसमें स्प्रेहा चटर्जी, शिवम खजुरिया और अद्रिजा रॉय जैसे नए चेहरे शामिल हुए. लेटेस्ट कहानी अनुपमा, राही और प्रेम के इर्द-गिर्द घूमती है. दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं, लेकिन उनकी कहानी आगे नहीं बढ़ पा रही है. इसी बीच प्रेम के परिवार कोठारी की भी एंट्री होती है. प्रेम के लंबे समय से छिपे हुए पास्ट को सुनकर अनु शॉक्ड रह जाती है. उसे इतना बुरा लगता है कि वह अपनी बेटी संग उसका रिश्ता तोड़ने की सोचती है.
अनुपमा से माफी मांगता है यह शख्स
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में पराग, जिसने पहले अनुपमा से प्रेम और राही के रिश्ते को तोड़ने का रिक्वेस्ट किया था. अब मोती बा और ख्याति के साथ शाह हाउस जाता है. हालांकि, इस बार वह बहस करने के लिए नहीं बल्कि अपनी की गई गलतियों को लेकर माफी मांगता है. पराग कहता है कि उसने अनजाने में अपमान किया है, जिस पर अनुपमा तेजी से जवाब देती है कि अपमान केवल एक होता है, दो बार नहीं. पराग हाथ जोड़कर, ईमानदारी से माफी मांगता है, जिससे प्रेम सहित सभी लोग हैरान रह जाते हैं.
कोठारी परिवार राही का मांगता है हाथ
शाह हाउस में इसी बीच कोठारी के तरफ से मिठाइयां आनी शुरू हो जाती है. वहीं मोती बा भी हाथ जोड़कर कहती हैं कि जो हुआ सब गलती से हुआ है. उम्मीद है कि पुरानी बातें भूलकर आप नए रिश्तों की शुरुआत करेंगी. बाद में वह कहते हैं कि उनकी खुशी प्रेम की खुशी में है, इसलिए वह शादी के लिए राही का हाथ मांगने के लिए आए हैं. वह पूछती है कि क्या अनुपमा राही को कोठारी बहू के रूप में स्वीकार करने को तैयार है. अनुपमा के आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि कोठारी की बातें सुनकर अनुपमा गहरी सोच में डूब जाती है. उसे अंदर ही अंदर यह महसूस होता है कि कुछ गड़बड़ चल रहा है. हालांकि क्या यह पता लगाने की वह कोशिश करेगी.
यह भी पढ़ें- Anupama: प्रेम की सच्चाई जानकर अनु करेगी ये काम, राही के उड़ जाएंगे होश
यह भी पढ़ें- Anupama: गिरती टीआरपी के बीच इन 2 एक्टर्स की शो में होगी एंट्री, प्रेम के अतीत से हटेगा पर्दा