7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Anupama: रूपाली गांगुली के शो में इस पुराने किरदार की होगी एंट्री, अनुपमा-अनुज की जिंदगी होगी तबाह

Anupama: स्टारप्लस के पॉपुलर सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न आने वाले हैं. अब एक पॉपुलर कैरेक्टर की एंट्री होने वाली है, जो अनुज को अनुपमा से दूर करने का तगड़ा प्लान बनाने में आध्या की मदद करेगी.

Anupama: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा को दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है. अनुज और अनुपमा के अलग होने के बाद से ही सीरियल चर्चा में है. जहां अनु अपने सपनों को पूरा करने के लिए अमेरिका पहुंच गई है. वहीं अनुज भी अपनी बेटी छोटी अनु के साथ वहीं रहता है. अनुज की सगाई श्रुति से हो चुकी है और वह उससे शादी भी करने वाला था, लेकिन तभी उसका सामना अपनी एक्स वाइफ के साथ हुआ. आध्या जानती थी कि अनुपमा अमेरिका में है. वह कभी नहीं चाहती थी कि वे मिलें और अनुपमा उनकी जिंदगी में वापस आए. हालांकि, अब श्रुति भी जानती है कि अनुज और अनुपमा अभी भी एक-दूसरे से प्यार करते हैं. इधर आध्या के तानों से तंग आकर अनु ने उसे जमकर डांट लगाई और कहा कि मुझे आप लोगों के जीवन में कोई दिलचस्पी नहीं है और वह सिर्फ अपने करियर पर ध्यान देना चाहती है. अब आध्या चाहती है कि अनुज और श्रुति फिर से एक हो जाएं और एक साथ रहें.


अनुपमा के पास लौटेंगी मालती देवी?
अनुज अभी भी अनुपमा को अपने जीवन में चाहता है, लेकिन आध्या की योजनाएं अलग हैं. इसलिए, वह किसी ऐसे व्यक्ति से मदद मांगती है, जो हमेशा अनुपमा से नफरत करता थी. जी हां, शो का एक पॉपुलर किरदार दोबारा एंट्री कर रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपरा मेहता उर्फ ​​मालती देवी शो में वापसी कर रही हैं. अनुज को अनुपमा से दूर रखने में आध्या की मदद करने के लिए मालती देवी वापस आ जाएगी.


एक और किरदार की होगी एंट्री
अपरा के अलावा शो में परख मदान की एंट्री हो रही है. परख शो में दीया की भूमिका में नजर आएंगी और अनुपमा को नृत्य के प्रति उनके जुनून को आगे बढ़ाने में समर्थन देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी. अन्य कलाकारों के बारे में बात करते हुए, शो में सुकीर्ति कांडपाल, वकार शेख, सुधांशु पांडे, मदालसा शर्मा, अल्पना बुच, और्रा भटनागर, चांदनी भगवानानी, आध्या बरोट, त्रिशान शाह, कुंवर अमरजीत सिंह, दिशी दुग्गल और अन्य भी शामिल हैं.

Also Read- Anupama: रूपाली गांगुली के शो में लौटेगा ये पुराना किरदार! अनुपमा की जिंदगी भर जाएगी खुशियों से


श्रुति-अनुज की शादी करवाना चाहती है आध्या
रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी शो के प्रशंसकों को अपकमिंग एपिसोड में एक दिलचस्प मोड़ आने वाला है. हमने अनु को गुंडों के हमले से आध्या को बचाते हुए देखा है. हमने आध्या का जिद्दी स्वभाव देखा है. लेकिन लगता है गुंडों के हमले के बाद भी आध्या ने सबक नहीं सीखा है. अब घर वापस आकर अनुज और श्रुति आध्या की देखभाल करेंगे. बाद वाला अवसर का लाभ उठाते हुए वह उनसे शादी करने के लिए कहेगी. अनुज और श्रुति आध्या को शांत करने की पूरी कोशिश करते हैं.


क्या अनुपमा-अनुज की शादी का होगा अंत
आध्या शादी की तैयारियों के लिए श्रुति के माता-पिता को बुलाएगी. हाल ही में अनुपमा प्रोमो में भी, हमने आध्या को खुशी से घोषणा करते हुए देखा कि श्रुति के माता-पिता उनके गठबंधन और शादी की तारीख तय करने के लिए आ रहे हैं. तो क्या सच में आध्या अनुपमा को अनुज से अलग करके रहेगी. फैंस सोशल मीडिया पर आध्या की जिद के कारण मां को अलग करने की शिकायत कर रहे हैं. क्या अनुज और श्रुति पर शादी के लिए दबाव डालने की आध्या की चाल सफल होगी? आने वाले एपिसोड में काफी मजा आने वाला है.

सागर पारेख ने अपनी वापसी पर कही ये बात
पिछले कुछ दिनों से खबरें आ रही थी कि अनुपमा के बेटे समर की शो में वापसी हो सकती है. एक्टर ने इसपर रिएक्ट किया है. पिंकविला से बात करते हुए सागर ने कहा कि उन्होंने भी खबर सुनी है कि कैसे समर एक मानसिक रूप से अस्थिर किरदार के रूप में वापसी कर रहा है. सागर ने कहा कि वह ऐसी खबरें सुनकर हैरान हैं क्योंकि इसमें बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है. सागर पारेख से जब पूछा गया कि क्या वो अनुपमा में फिर से वापसी करना चाहेंगे. इसपर एक्टर ने कहा कि अगर मेकर्स उन्हें दोबारा शो में वापस चाहते हैं और उनके किरदार को एक नया आयाम मिलता है, तो वह निश्चित रूप से एक बार फिर शो में शामिल होना पसंद करेंगे.

Also RAnupama: अनुज और श्रुति की होगी शादी? क्या खत्म हो जाएगा MaAn का हमेशा-हमेशा के लिए रिश्ता!ead-

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel