Anupama Upcoming Twist: राही और प्रेम ने साथ बिताया रोमांटिक पल, शर्ट के बटन बंद करने में की मदद

Anupama Upcoming Twist: राजन शाही का शो अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में हम देखेंगे कि प्रेम को गुंडों ने चाकू मार दिया, जिससे वह घायल हो जाती है. राही उसे देखकर परेशान है और उसकी ड्रेसिंग करती है.

By Ashish Lata | December 12, 2024 12:38 PM

Anupama Upcoming Twist: रूपाली गांगुली, अलीशा परवीन और शिवम खजुरिया स्टारर शो अनुपमा में कई हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. लेटेस्ट एपिसोड में हम देखते हैं कि सलोनी अंश को बेनकाब करने की धमकी देते हुए कृष्णकुंज पहुंचती है. हालांकि अंश ऐसा होने नहीं देता और स्थिति को ठीक करने के लिए उसके आगे भीख मांगता है. बाद में सलोनी राही की रसोई लूटने की साजिश रचती है और कुछ गुंडों को बुलाती है.

गुंडों ने किया प्रेम पर चाकू से हमला

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में हम देखेंगे कि अनु को रसोई में कुछ गड़बड़ लगता है और वो छड़ी लेकर अंदर जाती है. तभी उसपर अटैक हो जाता है, लेकिन प्रेम वहां हीरों की तरह एंट्री लेता है और सबसे मुकाबला करता है. लड़ाई तब खतरनाक मोड़ लेती है, जब हमलावरों में से एक प्रेम पर मिर्ची पाउडर से अटैक करता है और राही के गर्दन पर चाकू रख देता है.

प्रेम का ख्याल रखती है राही

राही को खतरे में देखकर प्रेम उठता है और गुंडों को मारने लगता है. तभी हमलावरों में से एक ने प्रेम को चाकू मार दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. राही प्रेम को तकलीफ में देख नहीं पाती और उसकी देखभाल करने की सोचती है. वह फर्स्ट ऐड किट लेकर आती है और घाव को साफ करती है. पहले तो उसे शर्म आती है कि वह कैसे करेगी, लेकिन बाद में वह ड्रेसिंग करती है. दोनों रोमांटिक पल एक साथ गुजारते हैं. बाद में जब प्रेम अपनी शर्ट पहन रहा होता है, तब राही बटन बंद करने में भी उसकी मदद करती है. दोनों के बीच प्यार का एक अध्याय शुरू हो रहा है, जो दर्शकों को एंटरटेन करेगी.

Also Read- Anupama Upcoming Twist: अनु-अनुज के बाद शो में शुरू हुई इन 2 शख्स की लवस्टोरी, विवाह पंचमी पर रखेगा उपवास

Also Read- Anupama Twist: इस शख्स को बचाने में गुंडों ने प्रेम को मारा चाकू, बाल-बाल बची राही, अनु का हुआ बुरा हाल

Next Article

Exit mobile version