Anupama Upcoming Twist: प्रेम की फैमिली पर राही ने उठाए सवाल, क्या कोठारी कभी बहू के रूप में करेगा स्वीकार

Anupama Upcoming Twist: स्टार प्लस का पॉपुलर सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में हम देखेंगे कि अनुपमा अपनी टीम के साथ कोठारी फैमिली में जाते हैं. जहां मोती बा उनसे अजीबो गरीब सवाल पूछती है. जिससे राही गुस्से में आ जाती है.

By Ashish Lata | January 15, 2025 1:33 PM

Anupama Upcoming Twist: रूपाली गांगुली, अद्रिजा रॉय, शिवम खजुरिया और स्प्रेहा चटर्जी स्टारर शो अनुपमा अपनी दिलचस्प कहानी से दर्शकों को खूब एंटरटेन करती है. सीरियल का लेटेस्ट एपिसोड इन-दिनों प्रेम, राही और माही के इर्द-गिर्द घूमती है. पूरे शाह हाउस को फाइनली पता चल गया कि राही और प्रेम एक दूसरे से प्यार करते हैं. माही इन बातों से दुखी महसूस करती है. हालांकि वह आगे बढ़ने का फैसला करती है, क्योंकि उसे समझ आ गया है कि एकतरफा प्यार खुशी नहीं ला सकता है. इसी बीच अब प्रेम की फैमिली सामने आती है. कोठारी शहर के अमीर लोगों में से एक हैं. उनका आना बड़ा ट्विस्ट लेकर आएगा, क्योंकि प्रेम ने शाह हाउस में यह बताया है कि उसका इस दुनिया में कोई नहीं है.

मोती बा अनुपमा की टीम को देती है यह निर्देश

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में हम देखेंगे कि कोठारी अनु की रसोई की टीम को श्री नाथ जी की पूजा के लिए अपने घर पर इनवाइट करती है. पूजा के दौरान, मोती बा आरती करती है, जबकि अनुपमा और राही भक्तिपूर्ण होकर प्रार्थना करते हैं. समारोह के बाद, मोती बा अनुपमा को प्रसाद सौंपते हैं और टीम को साफ सफाई से खाना बनाने का निर्देश देते हैं. हद तो तब हो जाती है जब बा फीमेल स्टाफ को पूछती है कि क्या किसी को पीरियड्स हुए हैं क्या. अगर हां तो वह खाना बिल्कुल भी न छुए.

मोती बा से सवाल करती है राही

राही ऐसी सोच सुनकर गुस्से में आ जाती है. वह सवाल करती है कि ये सोच कहां तक सही है. क्या यशोदा मैया उन दिनों कान्हा जी को भूखा रखा करती थी क्या. यह बात सुनकर मोती बा हैरान हो जाती हैं और अनुपमा तुरंत राही को चुप रहने के लिए कहती है. घटना के बाद, मोती बा ने पराग से बात करते हुए अपनी चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि लोग आज परंपराओं को समझने की कोशिश नहीं करते हैं, बल्कि उन पर सवाल उठाते हैं. पराग ने जवाब देते हुए कहा कि यह परंपराओं पर सवाल उठाना नहीं है बल्कि अनावश्यक अराजकता पैदा करना है.

यह भी पढ़ें- Anupama: अपनी मां से मिलते-मिलते रह जाएगा प्रेम, इस शख्स से होगी अनुपमा की जोरदार बहस

यह भी पढ़ें- Anupama: शिवम खजूरिया ने राजन शाही संग अपने रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरी 2 दिन की छुट्टी कैंसिल…

Next Article

Exit mobile version