11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama Upcoming Twist: प्रेम और राही की लवस्टोरी कब होगी शुरू, शिवम खजूरिया बोले- चिंगारी भड़क…

Anupama Upcoming Twist: राजन शाही का शो अनुपमा अपनी कहानी और स्टोरी लाइन से दर्शकों को टीवी स्क्रीन से बांधे हुए है. शो के दर्शक राही और प्रेम के बीच की लवस्टोरी देखना चाहते हैं. अब शिवम खजूरिया ने बताया कि ये ट्रैक कब तक आ सकता है.

Anupama Upcoming Twist: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल अनुपमा लगातार अपने दर्शकों को एंटरटेन कर रही है. हाल ही में सीरियल में लीप आया था. जिसके बाद कई नई एंट्रीज हुई थी. जिसमें अलीशा परवीन और शिवम खजूरिया शामिल है. टाइम जंप के बाद आध्या बड़ी हो गई है. उसने अपना नाम तक बदल लिया है. इसके अलावा अनु शाह परिवार के साथ रहती है और अनु की रसोई चलाती है. हालांकि अनुज का कोई पता नहीं है. वह शो से गायब नजर आ रहे हैं.

प्रेम और राही की लवस्टोरी देखने के लिए फैंस हैं एक्साइटेड

अनुपमा की लेटेस्ट कहानी की बात करें तो प्रेम राही से प्यार करता है. दोनों की केमिस्ट्री हर दिन के साथ बेहतरीन होती जा रही है. हालांकि कई बार मेकर्स लव ट्रायंगल भी दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. जिसमें माही शामिल है. उसे लगता है कि प्रेम उसके प्यार में है और राही जानबूझकर उसके बीच में आ रही है. इधर दर्शक राही और प्रेम की लवस्टोरी देखने के लिए एक्साइटेड हैं.

कब शुरू होगी प्रेम और राही की लवस्टोरी

शिवम खजूरिया ने फिल्मीबीट संग बातचीत में बताया कि प्रेम और राही के बीच की लवस्टोरी कब शुरू होगी. उन्होंने कहा, “मुझे सचमुच नहीं पता कि प्रेम और राही कब एक दूसरे के लिए फील करने लगेंगे. यह सब निर्माताओं पर निर्भर करता है, लेकिन हाल के एपिसोड में आपने देखा होगा कि चिंगारी भड़क गई है.”

अलीशा परवीन के साथ अपनी केमिस्ट्री पर क्या बोले शिवम

अलीशा परवीन के साथ अपनी केमिस्ट्री पर बात करते हुए टीवी एक्टर ने बताया, “हमें प्यार और सराहना देने के लिए मैं दर्शकों को धन्यवाद देना चाहूंगा. जब आप किसी चीज के लिए काफी मेहनत करते हो और दर्शक इसे पसंद करते हैं, तो सच में काफी अच्छा लगता है. मैं हर रोज शूट कर रहा हूं और नया करने की कोशिश कर रहा हूं.” अनुपमा के आने वाले एपिसोड में जल्द ही शिवम की फैमिली आएगी, जिसके बाद हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा.

Also Read- Anupama के सेट पर मौत की खबर पर प्रेम ने तोड़ी चुप्पी, शिवम खजूरिया बोले- मैंने इस बारे में कुछ…

Also Read- Anupama: शो के सेट पर बड़ा हादसा, करंट लगने से टीम के इस शख्स की हुई मौत, दुख में डूबे कलाकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें