14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama Upcoming Twist: श्रुति कर लेगी आत्महत्या! अनुज और अनुपमा की जिंदगी होगी बर्बाद

Anupama Upcoming Twist: राजन शाही के पॉपलर सीरियल अनुपमा में कई ट्विस्ट एंड टर्न आने वाले हैं. हम देखेंगे कि अनु और अनुज के बारे में श्रुति को जबसे पता चला है तब से वह परेशान है. अब वह आत्महत्या करने वाली है.

Anupama Upcoming Twist: स्टार प्लस के पॉपलर सीरियल अनुपमा में कई ट्विस्ट एंड टर्न आने वाले हैं. अब हम देखेंगे कि अनु और अनुज के बारे में श्रुति को जबसे पता चला है तब से वह परेशान है. अब वह आत्महत्या करने वाली है.

Anupama Upcoming Twist: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल अनुपमा हर दिन के साथ काफी मजेदार होता जा रहा है. जहां शो ने कुछ महीने पहले ही लीप लिया है. जिसकी वजह से अब अनुपमा और अनुज अलग हो गए हैं और वो दोनों अमेरिका में है. लेटेस्ट एपिसोड में हम देखते हैं कि अनुपमा अनुज से मिलने के बाद टूट जाती है, क्योंकि श्रुति (सुकृति कांडपाल) उन्हें एक साथ देखती है. अनु श्रुति को अपने और अनुज को एक साथ देखकर बेहद परेशान हो जाती है.

आत्महत्या कर लेती है श्रुति
अनु इस बात से अच्छी तरह वाकिफ है कि उसकी छोटी उससे कितनी नफरत करती है और उसने एक बुरा सपना देखा है कि श्रुति उस पर अजीबो-गरीब आरोप लगा रही है. यही नहीं इन सबसे परेशान होकर वह मर जाती है और अबू को सदमे में छोड़ देती है. आध्या आती है और अनु को कहती है कि वह उसके लाइफ की सबसे बड़ी विलेन है.

अनुपमा पर इल्जाम लगाती है आध्या
आध्या अनु को बताती है कि पहले उसने अपनी मां माया को खो दिया और अब श्रुति उनके जीवन से चली गई है और वह उससे बहुत नफरत करती है. अनु अपने जीवन के सबसे कठिन दौर से गुजर रही है. भारत में डिंपी का बदला हुआ व्यवहार वनराज को असुरक्षित बना रहा है, क्योंकि उसे लगता है कि टीटू से शादी करने के बाद वह उसके पोते अंश को अपने साथ ले जाएगी.

अनुज से नफरत करती है श्रुति
बीते एपिसोड में हमने देखा कि अनुज, श्रुति को पूरी सच्चाई बताता है, जो अनुपमा के उसकी पूर्व पत्नी और आध्या की मां होने की सच्चाई जानकर दुखी हो जाती है. श्रुति अनुज के सामने फूट-फूट कर रोती है और उससे सवाल करती है कि क्या वह इतनी बुरी है कि वह उससे प्यार नहीं कर सकता. अनुज कहता है कि उसका दिल सिर्फ अपनी अनु के लिए धड़कता है और उसे बस इस बात का अफसोस है कि वह सिर्फ उसके अलावा किसी और से प्यार नहीं कर सकता.

पढ़ें- Anupama: रियल लाइफ में अनुपमा- अनुज के बीच हो गई है खटपट? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये पोस्ट

यशदीप और अनुपमा ने बनाया प्लान
अनुज और श्रुति कुछ समय एक साथ बिताते हैं, जबकि यशदीप (वैकर शेख) अनुपमा (रूपाली गांगुली) का हालचाल जानने के लिए किंजल के घर पहुंचता है. जहां उसने उससे दिल से दिल की बातें कीं जो अब उसका शुभचिंतक बन गया है. अनुपमा ने यशदीप के सामने रोते हुए दावा किया कि उसने सब गलत किया है, श्रुति बहुत अच्छी लड़की है और वह इसके लायक नहीं है. यशदीप उसे खुद को संभालने के लिए कहता है. अनु कहती है कि वह सिर्फ अब अपने काम पर फोकस करेगी.

पढ़ें- Anupama Upcoming Twist: अनुपमा-अनुज के बीच दरार पैदा करेगी श्रुति, यशदीप होगा वजह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें