Anupama: श्रुति से शादी के लिए अनुज भरेगा हामी! अनुपमा का टूटेगा दिल, शो में आएगा बड़ा ट्विस्ट

Anupama: अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुज, अनुपमा और छोटी अनु के साथ पुराने अच्छे दिनों को याद करेगा. वह इस बात को लेकर दुविधा में है कि उसकी जिंदगी कैसे पटरी पर लौटेगी.

By Divya Keshri | March 7, 2024 12:42 PM

Anupama: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना-स्टारर शो अनुपमा हर बार दर्शकों को इम्प्रेस करने में कोई कसर नहीं छोड़ता. सीरियल में खूब सारे टर्न आ रहे हैं, जो लोगों को पसंद आ रहा. सीरियल में एक तरफ अनुज और श्रुति की कहानी दिखाई जा रही है. दूसरी तरफ अनुपमा और यशदीप की स्टोरी चल रही है. लेटेस्ट प्रोमो सामने आया था, जिसमें अनुपमा की हाथों में हथकड़ी लगी दिखी थी. अब कहानी काफी ज्यादा रोमांचक और दिलचस्प होने जा रही है.


अनुज को वीडियो कॉल करेगी श्रुति
अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुज, अनुपमा और छोटी अनु के साथ पुराने अच्छे दिनों को याद करेगा. वह इस बात को लेकर दुविधा में है कि उसकी जिंदगी कैसे पटरी पर लौटेगी. वह जानता है कि वह अनु और आध्या दोनों के बिना नहीं रह सकता. श्रुति अपने माता-पिता के अंतिम संस्कार के लिए आध्या के साथ भारत गई है. आध्या ने वहां से वीडियो कॉल करके अनुज को काम खत्म करके जल्द से जल्द आने के लिए कहा था. श्रुति, अनुज को वीडियो कॉल करती है और बताती है कि उसके माता-पिता ने शादी की तैयारी की थी.


अनुज को शादी करने के लिए श्रुति करेगी ब्लैकमेल
वीडियो कॉल पर श्रुति, अनुज से बात करते हुए रोने लगती है और इमोशनली उसे शादी करने के लिए ब्लैकमेल करती है. वो कहती है कि उसका इस दुनिया में कोई नहीं है. उसे रोते देख अनुज काफी दुखी हो जाता है. वहीं, दूसरी तरफ अमेरिका में वनराज और बा पहुंच गए है. अनुपमा और यशदीप को साथ देखकर वनराज उसे ताना देता है और अनुपमा अपने जवाब से उसका मुंह बंद कर देती है. फिर अनुपमा बा से पाखी के बारे में पूछती है. उसे पाखी की बहुत याद आती है.

Anupama: प्लेन क्रैश में इस दो शख्स की हुई मौत, अनुज, अनुपमा को छोड़ थामेगा श्रुति का हाथ

टीटू ने डिंपी को बताया पाखी का प्लान
टीटू और डिंपी एक-दूसरे से मिलते है. टीटू उसे पाखी के खतरनाक प्लान के बारे में बताता है और वॉर्न करता है. अधिक बताता है कि एक बार पाखी ने नशे की हालत में लगभग ईशानी को फर्श पर गिरा दिया था. जिस पर उसने अपना हाथ उठाया, लेकिन उसे कभी नहीं मारा. वहीं, कहा जा रहा है कि बा और वनराज के बाद टीटू भी अमेरिका जाएगा. टीटू डिंपी से प्यार करता है और अनुपमा के साथ उसका बहुत अच्छा रिश्ता है. डिंपी और टीटू के रिश्ते के खिलाफ वनराज है और वो नहीं चाहता कि टीटू से डिंपी की नजदीकी बढ़े.

Anupama: एक बार फिर अनुपमा का जीना दूभर करेगी गुरु मां, अनुज करेगा शराब पीकर तमाशा! आएंगे शो में बड़े ट्विस्ट

अनुज से फिर से शादी होगी अनुपमा की
रूपाली गांगुली ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया था. वीडियो में रूपाली वड़ा पाव के प्रति अपने प्यार का इजहार कर रही हैं. हालांकि वीडियो काफी मजेदार है, लेकिन जिस चीज ने सबका ध्यान खींचा वह है रूपाली का लुक. वीडियो में रूपाली को अनुपमा की पुरानी साड़ी पहने देखा जा सकता है, जिसे वह तब पहनती थी जब उसकी अनुज से शादी हुई थी. इसके अलावा रूपाली को सिन्दूर लगाए देखा गया है. ये दो बातें इस बात का बड़ा संकेत देती हैं कि रूपाली का किरदार अनुपमा के आने वाले एपिसोड में शादी कर सकता है.

Next Article

Exit mobile version