20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama Upcoming Twist: अनुज-अनुपमा को करीब आता देख श्रुति को होगी जलन, आध्या उठाएगी बड़ा कदम

Anupama Upcoming Twist: सीरियल अनुपमा के हर एपिसोड में जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है, क्योंकि एक बार फिर अनुज और अनु एक दूसरे के करीब आएंगे और दोनों को देखकर श्रुति को जलन होगी. वह आध्या के साथ मिलकर पूरे शाह परिवार का अपमान करने का सोचेगी.

Anupama Upcoming Twist: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. जहां अनुज को न चाहते हुए भी श्रुति से शादी करनी पड़ रही है. वहीं अनुपमा यशदीप के रेस्टोरेंट को बचाने के लिए कुकिंग कॉम्पिटिशन में भाग ले रही है. अब लेटेस्ट एपिसोड में हमने देखा कि श्रुति (सुकृति कांडपाल) इस फैक्ट को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है कि अनुज (गौरव खन्ना) को कभी उससे प्यार नहीं होगा और वह केवल उम्मीद कर रही है कि उनकी शादी के बाद चीजें ठीक हो जाएंगी.


अनुज-अनुपमा को साथ देख जलती रहेगी श्रुति
अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में, श्रुति और आध्या (और्रा भटनागर) को एक बार फिर अनुज और अनु (रूपाली गांगुली) के बीच गहरे रिश्ते देखने को मिल सकता है. क्योंकि दोनों पाखी की जिंदगी को बचाएंगे. अनुज और अनु अभी के सीन को भूलकर सिर्फ एक दूसरे पर फोकस करते हैं. श्रुति और आध्या अनु और अनुज के बीच की नजदीकियों को बर्दाश्त नहीं कर पातीं और वे उनसे एक भी शब्द कहे बिना चली जाती हैं. बाद में अनुज घर पहुंचता है और उन्हें सफाई देता है कि वास्तव में क्या हुआ था, जिस पर श्रुति उसे बताती है कि वह इस नेटेटिविटी से बचने के लिए शादी से पहले घर पर पूजा रखने की योजना बना रही है. अनुज उनसे कहता है कि वे जो चाहें कर सकते हैं.

अनुज, अनुपमा के प्रति अपने प्यार का इजहार करेगा
पूजा के दिन, श्रुति और आध्या दोनों अप्रत्यक्ष रूप से अनु (रूपाली गांगुली) और शाह परिवार का अपमान करने की योजना बनाती हैं और इससे अनुज (गौरव खन्ना) गुस्से से आग बबूला हो जाएगा. अनुज खुले तौर पर अनु के प्रति अपने प्यार का इजहार भी कर सकता है और आध्या को पहले ही बता देता है कि वह अनु को नहीं भूल सकता. अनु के प्रति अनुज के इस जुनून को देखने के बाद, आध्या भारत के लिए रवाना हो सकती है और अनाथालय वापस जा सकती है और तभी अनु हस्तक्षेप करेगी और उसे वापस ले आएगी. खैर, अनुपमा के आने वाले ट्विस्ट दिलचस्प लग रहे हैं और फैंस को एक से बढ़कर एक ट्विस्ट मिलेंगे.

Read Also- Anupama: यशदीप ने सीरियल की घटती टीआरपी पर तोड़ी चुप्पी, कहा- जब अनुपमा की रेटिंग चार से ज्यादा…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें