17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama Upcoming Twist: क्या अनुज से शादी करने से पहले श्रुति की हो जाएगी मौत, आध्या फिर से करने लगेगी अनुपमा से नफरत

सीरियल अनुपमा की कहानी और भी ज्यादा दिलचस्प हो गई है. कहा जा रहा है कि अनुपमा कुकिंग कंपीटीशन के लिए जोर-शोर से तैयारी कर रही है. हालांकि आध्या नहीं चाहती कि उसकी मां जीते और वो उसे हारता देखना चाहती है.

Anupama upcoming twist: राजन शाही द्वारा निर्मित सीरियल अनुपमा इस हफ्ते भी टीआरपी लिस्ट में सबसे आगे है. सीरियल की लोकप्रियता हर बीतते दिन के साथ बढ़ती जा रही है. रूपाली गांगुली, अनुपमा का किरदार निभाती है और आज वो हर घर में इसी नाम से जानी जाती है. पांच साल के लीप के बाद अनुज और अनुपमा एक-दूसरे से मिले, लेकिन फिर भी वो एक नहीं हुए. अनुज अपनी लाइफ में आगे बढ़ गया है और श्रुति से शादी करने वाला है. हालांकि सिचुएशन ऐसा बना कि श्रुति को गोली लग गई और अनुपमा, अनुज के घर शिफ्ट हो गई.

अनुपमा का अपकमिंग एपिसोड
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड के बारे में फैंस जानना चाहते है. अनुपमा में दिखाया गया कि अनुज और श्रुति की शादी में कुछ ही दिन बच थे, तभी उसे गोली लग जाती है. श्रुति अभी तक ठीक नहीं हुई है और आध्या को पैनिक अटैक आने शुरू हो गए है. अनुज, अनुपमा को अपने घर में रहने के लिए बुलाता है, ताकि आध्या को दोनों मिलकर हैंडल कर पाए. वहीं, श्रुति ये सब देखकर काफी परेशान है. उसे लग रहा है फिर से अनुज और अनुपमा एक हो जाएंगे. अब सोशल मीडिया पर फैंस कयास लगा रहे हैं कि शायद श्रुति की मौत हो जाए.

Anupama: क्या अनुपमा और अनुज के रोमांस से आकांक्षा को होती है जलन, जानें क्या बोली गौरव खन्ना की पत्नी

Also Read- Anupama Spoiler Alert: आध्या करेगी अपनी मां अनुपमा को जलील, देगी अनुज से दूर रहने की वॉर्निंग

Anupama Spoiler Alert: श्रुति के कान भरेगी आध्या, अपनी मां को बेइज्जत करने का नहीं छोड़ेगी मौका, अनुज सिखाएगा सबक

क्या श्रुति की हो जाएगी मौत
कहा जा रहा है कि अनुज से शादी से पहले श्रुति की मौत हो जाएगी और आध्या इसके लिए फिर से अनुपमा को दोष देगी. हालांकि मेकर्स ने आगे के एपिसोड के बारे में रिवील नहीं किया है. फिलहाल आगे की कहानी जानने के लिए फैंस को इंतजार करना होगा. वहीं, लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो अनुपमा में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा और अनुज बात करते है. अनुपमा उसे बताती है कि बा ने उसे एक किताब दी है, जो उसे सुपरस्टार जीतने में मदद करेगी. आध्या ये बातें सुन लेती है. अनुपमा कहती है कि अगर वो जीत जाएगी तो उसे खुशी होगी, अगर वो हार जाती है तो वो भारत वापस लौट जाएगी. आध्या फैसला करती है कि वो उस किताब को बर्बाद कर देगी.

Ghum hai Kisikey Pyaar Meiin: सवी कहेगी ईशान से I LOVE YOU, प्यार के बदले मिलेगा उसे थप्पड़, आएगा शॉकिंग ट्विस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें