13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama Twist: लीप से पहले ऐसा क्या हुआ कि अनुज बन गया भिखारी, आध्या की मौत से जुड़ा है तार, फ्लैशबैक में हुआ खुलासा

Anupama Twist: स्टारप्लस का पॉपुलर सीरियल अनुपमा हर दिन के साथ मजेदार होता जा रहा है. शो में लीप से पहले हमने देखा था कि आध्या के पीछे जा रहे अनुज का एक्सीडेंट हो जाता है. अब उसके बाद क्या हुआ था, ये आज के फ्लैशबैक में पता चलेगा.

Anupama Twist: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल अनुपमा हमेशा से ही दर्शकों के फेवरेट शोज में से एक रहा है. सीरियल ने हाल ही में 6 महीने का लीप लिया. जिसके बाद आध्या, अनु और अनुज कपाड़िया की जिंदगी से गायब हो गई. जहां लीप से पहले उसने अपने पिता अनुज को सूचित किया कि वह उससे बहुत दूर जा रही है और वह अनु के साथ फिर से रहने के लिए स्वतंत्र है, जैसे ही वह आध्या को रोकने के लिए दौड़ा, उसका एक्सीडेंट हो गया. इसके बाद सीरियल ने लीप लिया. अनु जो अनुज का इंतजार कर रही थी, अब वृद्धाश्रम चला रही है. वह उन वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल कर रही हैं, जो बेघर हैं. आध्या के गायब होने से अनुज पूरी तरह से हैरान और टूट गया है. आज के एपिसोड में फैंस को फ्लैशबैक मिला कि अनुज की एक्सीडेंट के बाद वास्तव में क्या हुआ था.

लीप से पहले अनुज के एक्सीडेंट के बाद क्या, फाइनली जारी हुई फ्लैशबैक

अनुपमा शो में फ्लैशबैक से पता चलता है कि अनुज कपाड़िया (गौरव खन्ना) अस्पताल में हैं. हादसे के बाद उन्हें चोटें आई हैं. जैसे ही उसे होश आता है, अनुज आध्या के बारे में पूछता है. बरखा और अंकुश उसके साथ हैं. उन्होंने अनुज को सूचित किया कि पुलिस को आध्या का बैग एक चट्टान के पास मिला है और आध्या जैसा एक शव भी मिला है. फिर अंकुश ही कहता है कि आध्या अब नहीं रही. अनुज कपाड़िया शॉक्ड हो जाता हैं. वह यह कहते हुए चौंक गए कि यह संभव नहीं है. फिर हम देखते हैं कि अंकुश, अनुज कपाड़िया से कुछ डॉक्यूमेंट पर साइन करवा रहा है.

Also Read- Anupama Twist: क्या लीप के बाद आध्या की हो जाएगी मौत, अनुज की जिंदगी होगी तबाह, ये शख्स अनुपमा का देगा साथ

Also Read- Anupama: लीप से पहले इस शख्स ने सीरियल को कहा अलविदा, बोली- बहुत सी चीजें मेकर्स…

Also Read- Anupama: सीरियल में दोबारा एंट्री लेने पर वकार शेख ने तोड़ी चुप्पी, कहा- शो में वापसी…

बरखा और अंकुश ने अनुज के साथ खेला है बड़ा खेल

लीप के बाद, फैंस अनुज को पूरी तरह से परेशान स्थिति में देखते हैं. वह अब वह बिजनेस टाइकून नहीं रहे, जिसकी हर कोई सराहना करता था. उसका मानना ​​है कि आध्या मर चुकी है और उसकी जिंदगी पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. तो क्या बरखा और अंकुश ने अनुज कपाड़िया के बिजनेस को संभालने के लिए आध्या की स्थिति का इस्तेमाल किया? क्या उन्होंने उसका वह सब कुछ लूट लिया जो उसके पास था? कुछ फैंस ये भी कह रहे हैं कि अंकुश ने चालाकी से पावर ऑफ अटॉर्नी पर गलत साइन करवाए. रोहित बख्शी शो में अनुज कपाड़िया के भाई अंकुश की भूमिका निभाते हैं. अश्लेषा सावंत ने अनुज की पत्नी बरखा का किरदार निभाया है. लीप से पहले फैन्स इन दोनों को पैसों का लालची होते और अनुज से सत्ता छीनते देख चुके हैं.

Also Read- Anupama Upcoming Twist: अनुपमा से बिछड़ते ही अनुज हुआ तबाह, डिप्रेशन में पहुंचा, आध्या से छिन गया सबकुछ

Entertainment Trending Videos

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें