11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama Upcoming Twist: अनुपमा को बर्बाद करने के लिए तोशू ने मिलाया इस शख्स से हाथ, खाने में कॉकरोच मिलने पर होगा हंगामा

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में लोग फुल ड्रामा देखेंगे. तोशू अपनी ही मां को बर्बाद करने पर लगा हुआ है. वो उसका घमंड तोड़ना चाहता है. इसके लिए वो ऐसा कुछ करेगा, जिसके बारे में अनुपमा ने सोचा नहीं होगा.

Anupama: स्टार प्लस का सीरियल अनुपमा का ट्रैक इन दिनों बेहद रोमांचक हो गया है और इसमें खूब सारा ड्रामा दिखाया जा रहा है. सीरियल में रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना लीड रोल निभा रहे हैं. शो में दिखाया गया कि अनुपमा ने सारे मुश्किलों को पार करते हुए सुपरस्टार शेफ कंपीटीशन जीत लिया है. वहीं, शो का प्रोमो सामने आया था, जिसने फैंस को परेशान कर दिया. उसके हाथ से ट्राफी छिन जाती है और उसपर यशदीप किसी बात को लेकर गुस्सा करता है. हालांकि किस बात से यशदीप उसपर नाराज होता है, ये अभी क्लियर नहीं हो पाया है.


तोशू और गुलाटी मिलाएंगे हाथ
अनुपमा के एपिसोड में दिखाया गया मिस्टर गुलाटी जो एक प्रसिद्ध रेस्तरां मालिक है, वो स्पाइस एंड चटनी आते है. इस दौरान वो अनुपमा को नौकरी का ऑफर करते हैं, लेकिन वो इसे मना कर देती है. जिसके बाद तोशू मिस्टर गुलाटी को खुश करने के लिए कोशिश करते है. तोशू उसके साथ हाथ मिला लेता है और उसके बाद अपनी मां को बर्बाद करने का प्लान बनाता है. कहा जा रहा है कि अनु जब अपने कस्टमर को बिरयानी परोसेगी और उन्हें खाने में कॉकरोच मिलेगा.

Anupama Upcoming Twist: क्या टीटू के भयानक अतीत का सच खत्म कर देगा डिंपी संग रिश्ता, अनुपमा- वनराज कैसे करेंगे सामना

Anupama: क्या अनुपमा छोड़ने के बाद तोशू नजर आएंगे खतरों के खिलाड़ी 14 में, आशीष मेहरोत्रा बोले- मैं सोच रहा हूं कि…

Anupama: तोशू के शो छोड़ने पर अनुपमा का छलका दर्द, आशीष मेहरोत्रा बोले- आखिरी दिन आंखों में आंसू…


कस्टमर को खाने में मिलेगा कॉकरोच
कस्टमर को जब खान में कॉकरोच मिलेगा तो वो लोग हंगामा करेंगे और मीडिया भी इसे कवर करेगी. जिसके बाद सारे लोग अनु पर आरोप लगाएंगे. हालांकि तोशू और गुलाटी इस सबके पीछे मास्टरमांइड होंगे. ये देखना दिलचस्प होगा कि अनु इस दिक्कतों से बाहर कैसे निकलेगी. वहीं, बता दें कि अबतक आपने देखा कि तोशू कस्टमर को सर्विस पसंद आने पर उन्हें टिप देने के लिए कहता है. अनुपमा ये देखकर काफी नाराज हो जाती है और उसे बस अपने काम से मतलब रखने के लिए कहती है.

Anupama Spoiler: यशदीप ने किया अनुपमा को प्रप्रोज, क्या अनुज को भूल उसका हाथ थामेगी अनु, आएगा बड़ा ट्विस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें