14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama: अमेरिका में अनुपमा-अनुज का होगा आमना-सामना, नए शख्स के आने से बदलेगी दोनों की किस्मत

स्टारप्लस के पॉपुलर सीरियल में आखिरकार अनुपमा अपने सपनों को पूरा करने के लिए अमेरिका पहुंच गई है. फ्लाइट में उसे मनीष गोयनका नाम का शख्स मिलता है, जो उसकी तारीफ करता है. इधर अमेरिका में अनु की अनुज से मुलाकात होती है, लेकिन दोनों एक दूसरे से बात नहीं करते हैं.

रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा में हाल ही में लीप आया और कहानी पूरी तरह से बदल गई है. चाहे वह अनुज और अनुपमा का रिश्ता हो या शाह हाउस की तसवीर. जहां वनराज एक सफल बिजनेसमैन बन गया है, वहीं डिंपी और काव्या एक बेटा और बेटी की मां बन गई है. बा एक बार फिर अपने बॉसी लुक में वापस आ गई हैं. हालांकि नई कहानी अनुपमा की अमेरिका यात्रा पर अधिक केंद्रित होगी. आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा (रूपाली गांगुली) आखिर कैसे अमेरिका पहुंच गई है. अमेरिका न जाने की जिद पर अड़े रहने के बाद आखिरकार वह अपने सपनों के देश में जाने के लिए तैयार हो जाती है. भारत में, उन्होंने एक सपना देखा था, जहां उनकी दिवंगत मां ने कहा था कि यह उनका भी सपना था, कि उसकी बेटी अमेरिका के लिए उड़ान भरे. अपनी मां की खातिर अनुपमा विदेश जाने का फैसला करती है.

अमेरिका में अनुज से मिलेंगी अनुपमा

मेकर्स पहले ही प्रोमो जारी कर चुके हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि अनुपमा और अनुज (गौरव खन्ना) दोनों अमेरिका में हैं. जबकि अनुपमा अमेरिका में काम करती है, अनुज बिजनेस मीटिंग के लिए वहां गया हुआ है. आने वाले एपिसोड में इस बात की संभावना है कि अनुज और अनुपमा अमेरिका में एक-दूसरे से मिल सकते हैं. हालांकि अनु बेटी छोटी अनु की खातिर उससे बात नहीं करेगा और दोनों अनजान की तरह अपने-अपने रास्ते में चले जाएंगे. अनुपमा की लाइफ में एक शख्स की भी एंट्री होने वाली है, जिसमें फ्लाइट में, उसकी मुलाकात मनीष गोयनका से होती है और उसे एहसास होता है कि कैसे ब्लॉग्स ने उनको फेमस कर दिया है. मनीष अनुपमा को चैनल दिखाता है, जहां वह खाना बना रही है और उसे बताता है कि यह जोशी बेन उसकी प्रेरणा और गुरु है. फिर मनीष अनुपमा के हाथों में वही कंगन पहने हुए देखता है और उसे पता चलता है कि जोशी बेन ही अनुपमा है.

संघर्षों से भरा रहेगा अनुपमा का अमेरिकी सफर!

अनुपमा अमेरिका पहुंचने में सफल हो गई हैं, लेकिन दुर्भाग्य से यह यात्रा आसान नहीं होने वाली है. अनुपमा उस रेस्टोरेंट में पहुंचती है, जहां उसे काम करना था. हालांकि, वहां पहुंचने पर उसे पता चला कि कुछ क्राइम की वजह से वह बंद है. अनुपमा को चिंता है, क्योंकि अब उसे समझ नहीं आ रहा है कि मदद के लिए कहां जाए. ऐसा कहा जाता है कि अजनबियों की मदद से उसे अंततः एक रेस्तरां में काम मिल जाएगा. अब तक के हालिया एपिसोड में अनुज या कपाड़िया परिवार का कोई संकेत नहीं है. लीप के बाद मालती देवी कपाड़िया परिवार की मुखिया होंगी. परिवार पर उनकी बहुत अच्छी पकड़ है और घर की हर छोटी से छोटी बात उनके द्वारा तय की जाती है. अनुज ने पूरी तरह से छोटी अनु पर ध्यान केंद्रित कर दिया है. वह पारिवारिक मामलों में ज्यादा नहीं घुसेगा.

Also Read: Anupama: अनुज-अनुपमा का तलाक से लेकर डिंपी-काव्या बनी मां, लीप से पहले सीरियल में आए ये बदलाव

छोटी अनु की वजह से अनुपमा-अनुज हुए अलग

अनुज और अनुपमा के अलग होने का कारण छोटी अनु थी. हालांकि यह पुष्टि हो गई है कि अस्मि देव जो छोटी अनु का किरदार निभाती थीं, ने शो को अलविदा कह दिया है, यह अनुमान लगाया गया है कि बैरिस्टर बाबू फेम और्रा भटनागर अनुज की बेटी की भूमिका फिर से निभाएंगी. छोटी अनु कपाड़िया परिवार में सबसे प्रिय व्यक्ति हैं. मालती देवी सुनिश्चित करती है कि छोटी अनु को अनुपमा की अनुपस्थिति से परेशानी न हो. छोटी अनु को अभी भी अनुपमा की याद आती है, लेकिन वह उसे बीच में छोड़ने के लिए अपनी मां से नफरत भी करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें