26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Anupama Upcoming Twists: तोशू नहीं बल्कि ये शख्स करेगा अनुपमा को बर्बाद, वनराज रोकेगा अनु को डिंपी की शादी में शामिल होने से

अनुपमा का नया प्रोमो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. प्रोमो में अनु को बा और वनराज शादी में आने से मना करते हैं. वनराज की बात सुनकर अनु काफी दुखी हो जाती है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Anupama: रूपाली गांगुली, गौरव खन्ना के सीरियल में नया ट्विस्ट देखने के लिए तैयार हो जाए. सीरियल में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा कंपीटीशन जीतने के बाद काफी खुश है, लेकिन उसकी खुशी को उसके बेटे की ही नजर लग गई है. वो उसे बर्बाद करने की कोशिश कर रहा है और इसके लिए उसने मिस्टर गुलाटी के साथ हाथ मिला लिया है. वहीं, अनुपमा का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें अनु को वनराज भारत आने से मना कर रहा है.

अनुपमा का नया प्रोमो

अनुपमा का नया प्रोमो मेकर्स ने जारी किया है. इसमें दिखाया गया है कि अनुपमा सूटकेस लेकर भारत आने के लिए फ्लाइट लेने के लिए जाने वाली होती है. वो कहती हैं, ‘यहां मेरे साथ जो हुआ सो हुआ, लेकिन मां होने के नाते मुझे डिंपी और टीटू की शादी में जाना ही पड़ेगा.’ अनु को फिर बा का कॉल आता है. बा उससे कहती है, ‘तू यहां का सोचकर परेशान मत हो. यहां शादी का हम सब संभाल लेंगे. ये सुनकर अनु शॉक्ड हो जाती है.

Anupama: अनुपमा का ये किरदार लेगा सलमान खान के बिग बॉस में हिस्सा, कहा- मैं इसके लिए तैयार…

Anupama Upcoming Twist: अनुपमा को बर्बाद करने के लिए तोशू ने मिलाया इस शख्स से हाथ, खाने में कॉकरोच मिलने पर होगा हंगामा

Anupama: क्या अनुपमा छोड़ने के बाद तोशू नजर आएंगे खतरों के खिलाड़ी 14 में, आशीष मेहरोत्रा बोले- मैं सोच रहा हूं कि…

डिंपी की शादी में आने से अनुपमा को मना करता है वनराज

आगे प्रोमो में दिखाया जाता है कि तभी वीडियो कॉल में वनराज आता है और अनुपमा से कहता है कि उसने उनलोगों की बेइज्जती पूरी दुनिया में कर दी है. अब यहां आकर शादी खराब मत करो. यहां तुम्हें आने की कोई जरूरत नहीं है. ये सुनकर अनुपमा काफी दुखी हो जाती है. वहीं, इंडिया फोरम की एक रिपोर्ट की मानें तो, स्पाइस एंड चटनी के बिरयानी में तोशू नहीं बल्कि राहुल कॉकरोच डालता है. राहुल वहां एक वेटर है और उसे लगता है कि तोशू की वजह से उसे कम प्राथमिकता मिलती है. वो तोशू से नफरत करता है. वो इसलिए कॉकरोच डालता है क्योंकि उसे लगता है कि ये सब करने के पीछे सबका शक तोशू पर जाएगा.

Anupama: तोशू के शो छोड़ने पर अनुपमा का छलका दर्द, आशीष मेहरोत्रा बोले- आखिरी दिन आंखों में आंसू…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel