Anupama: क्या रूपाली गांगुली के सीरियल को छोड़ने का प्लान बने रहे हैं वनराज, सुधांधू पांडे बोले- इसके बारे में मैने कभी…

Anupama: स्टारप्लस का पॉपुलर सीरियल अनुपमा हर दिन के साथ मजेदार होता जा रहा है. जहां रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना की एक्टिंग को काफी सराहा जाता है, वहीं सुधांधू पांडे जब वनराज की भूमिका निभाते हैं, तो उनके लिए भी खूब तालियां बजती है. अब एक्टर ने इसपर रिएक्ट किया है कि क्या वह सीरियल छोड़ने का प्लान बना रहे हैं.

By Ashish Lata | May 29, 2024 3:39 PM

Anupama: राजन शाही का पॉपुलर सीरियल अनुपमा साल 2020 से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. सीरियल की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. लोग एक भी एपिसोड को देखना मिस नहीं करते हैं. ये शो भारतीय टेलीविजन के इतिहास में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शो में से एक है. रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना सीरियल में अनुपमा और अनुज का किरदार निभाते हैं.


वनराज की भूमिका निभाते हैं सुधांशु पांडे
पांच साल के लीप से लेकर आशीष मेहरोत्रा ​​उर्फ ​​तोशु के शो छोड़ने तक, स्टार प्लस का शो अनुपमा निश्चित रूप से सुर्खियां बटोरना जानता है. रूपाली और गौरव के अलावा, सुधांशु पांडे को टॉप रेटेड सीरियल में वनराज शाह के किरदार के लिए दर्शकों से काफी प्यार मिलता है. अभिनेता शुरुआत से ही डेली सोप का हिस्सा रहे हैं और एक ग्रे-शेड किरदार में हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में, सुधांशु पांडे ने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर बात की.

Read Also- Anupama: तोशु के बाद अब ये किरदार सीरियल को कहेगा अलविदा, बोली- मैं कुछ भी करने के…

Read Also- Anupama Upcoming Twist: अनुपमा ने यशदीप संग तोड़ी पार्टनरशिप, असली अपराधी को सजा दिलवाने का किया वादा

Read Also- Anupama Spoiler Alert: अनुपमा की मुश्किल घड़ी में अनुज रहेगा साथ, श्रुति और आध्या होगी जलन


क्या सुधांशु पांडे उर्फ ​​वनराज अनुपमा छोड़ देंगे?
दिलचस्प बात यह है कि उनसे यह भी पूछा गया कि क्या वह चार साल तक वनराज का किरदार निभाने के बाद अनुपमा को छोड़ने की योजना बना रहे हैं. अभिनेता ने रिएक्ट करते हुए साफ कर दिया कि वह शो छोड़ने के मूड में नहीं हैं और वनराज का किरदार निभाने का आनंद ले रहे हैं. सुधांशु ने सिद्धार्थ कन्नन संग बात करते हुए कहा, “नहीं, ऐसा तो नहीं हुआ.. ऐसा कभी नहीं हुआ.. अनुपमा छोड़ने का तो मैंने कभी किसी को बोला भी नहीं, ना कभी ऐसा सोचा.”


जिस शो को बनाया, उसे छोड़ने का नहीं सोचूंगा
एक्टर ने कहा, ”मुझे ऐसा लगता है कि जिस शो को हमने इतना खून-पसीना, मेहनत करके बनाया है, उसे छोड़ने का सवाल ही नहीं है. वनराज शाह का कैरेक्टर जो है पूरी दुनिया में इतना आइकॉनिक बन चुका है मेरा डायलॉग ‘वनराज शाह इज बैक’ सब बोलते हैं, जहां भी जाता हूं. लोग मुझे जानते हैं और इज्जत देते हैं, ऐसे में एकदम पीक पर सीरियल की रेटिंग हो तो उस समय छोड़ने का तो कोई लॉजिक है नहीं है.”

Read Also- Anupama: अनुपमा को अस्पताल ले जाएगा अनुज, क्या तोशू नहीं ये शख्स है अनु की बर्बादी के पीछे

Next Article

Exit mobile version