Anupama: वनराज ने इस वजह से छोड़ा सीरियल, बोले- 4 साल मैंने इस किरदार को…
Anupama: सुधांशु पांडे अब राजन शाही के शो अनुपमा का हिस्सा नहीं है. उन्होंने इंस्टाग्राम लाइव में इस बात की जानकारी दी. हालांकि दर्शकों को समझ नहीं आ रहा था कि उन्होंने इतना बड़ा फैसला क्यों लिया. फाइनली वनराज ने इसपर चुप्पी तोड़ी है.
Anupama: सुधांशु पांडे के अनुपमा से अचानक बाहर निकलने से इंटरनेट पर काफी हलचल मच गई है. अटकलें लगाई जा रही थीं कि अभिनेता ने मेकर्स और सह-कलाकार रूपाली गांगुली के साथ झगड़े के बाद शो को अलविदा कह दिया. उन्होंने चार साल तक वनराज का किरदार निभाया था, जो अनुपमा के एक्स हसबैंड थे और हमेशा घमंड में रहा करते थे. अब सुधांशु ने राजन शाही के शो छोड़ने की वजह का खुलासा किया.
सुधांशू पांडे ने क्यों छोड़ा अनुपमा
सुधांशु पांडे ने पिंकविला संग बात करते हुए अनुपमा को छोड़ने का कारण बताया. उन्होंने कहा, “समय आ चुका था और मुझे ये लग रहा था कि 4 साल से मैंने इस किरदार को बहुत कुछ दिया है. मैं जितने कलर्स और शेड्स ला सकता था, सब किया.” उन्होंने आगे कहा, “मुझे लग रहा था कि काफी समय से मैं शायद एक अभिनेता के रूप में थक गया हूं, समय आ गया और जिस दिन आया उस दिन में मैंने सबको गले लगाकर अलविदा कहा.”
लंबे समय से क्यों शो छोड़ना चाहते थे सुधांशू पांडे
अभिनेता ने शेयर किया कि कैसे उनके मन में लंबे समय से शो छोड़ने का विचार था, क्योंकि वनराज की भूमिका में और नया कुछ करने को नहीं था. एक्टर ने कहा, समय के साथ उनका मन भी शो छोड़ने के फैसले में बदल गया. उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने पास्ट में कई अलग-अलग तरह के किरदार निभाए है. उन्होंने कहा, मैं 50 से ज्यादा फिल्में की है, जिसमें अलग-अलग किरदार शामिल है.
एक अभिनेता के रूप में क्या करना बाकी है सुधांशु को
सुधांशु ने कहा, जब अंदर से चीजें आई कि चलो अब सफर खत्म करते हैं, क्योंकि आगे और बहुत शेड्स निभाने हैं. एक अभिनेता के रूप में बहुत कुछ बनना बाकी हैं. हर किरदार के साथ आप एक अभिनेता के रूप में विकसित होते हैं, तो मुझे लगा अब वो समय आ गया था तो यही फैसला लिया. दरअसल वनराज ने इंस्टाग्राम लाइव पर आकर सीरियल छोड़ने की जानकारी दी.
Also Read- Anupama: वनराज ने रूपाली गांगुली संग लड़ाई पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझसे पूछने के बजाय…
Also Read- Anupama छोड़ने के बाद छोटी अनु की चमकी किस्मत, हाथ लगा नया प्रोजेक्ट