22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama: यशदीप ने सीरियल की घटती टीआरपी पर तोड़ी चुप्पी, कहा- जब अनुपमा की रेटिंग चार से ज्यादा…

Anupama: सीरियल अनुपमा में वकार शेख, यशदीप का रोल प्ले करते हैं. अनुपमा की टीआरपी पहले 4 से ज्यादा रहती थी, लेकिन अब ये घटकर 2 तक आ गई है. इसपर वकार शेख ने रिएक्ट किया है.

Anupama: राजन शाही का पॉपुलर सीरियल अनुपमा टीआरपी के मामले में दूसरे शोज को कड़ी टक्कर देता है. शो में मुख्य किरदार रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना निभाते हैं. जब से सीरियल शुरू हुआ है, तब से ही इसे दर्शकों का प्यार मिला है. अनुपमा की कहानी ने लोगों को इम्प्रेस किया और इससे दर्शक जुड़ते गए. इसके सीन, डायलॉग ने सोशल मीडिया पर बाढ़ सी ला दी. सीरियल की लोकप्रियता ने रूपाली को टीवी की टॉप एक्ट्रेस बना डाला. कुछ समय पहले शो की टीआरपी 4.8 तक पहुंच गई थी और इसने सबको हैरान कर दिया था. हालांकि अब इसकी टीआरपी घटकर 2.6 और 2.7 तक आ गई है. इसपर एक शख्स ने रिएक्ट किया है.


अनुपमा की घटती टीआरपी पर वकार शेख ने तोड़ी चुप्पी
अनुपमा की टीआरपी 4.8 से घटकर 2.6 और 2.7 हो गई है, तो काफी कम है. मेकर्स इसमें नया मोड़ और ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं, ताकि दर्शक ज्यादा से ज्यादा इससे जुड़ जाए. अब सीरियल में यशदीप की भूमिका निभाने वाले वकार शेख ने शो की कम रेटिंग पर रिएक्ट करते हुए बड़ी बात कह दी है. उन्होंने जस्ट शोबिज से बात करते हुए कहा कि सभी शोज की रेटिंग कम हुई है. जब अनुपमा की रेटिंग चार से ज्यादा थी, तो अन्य शोज के भी नंबर्स अच्छे थे. बड़े चैनलों की टीआरपी कम हुई है क्योंकि उससे पहले इशारा, अतरंगी टीवी, दंगल टीवी जैसे चैनल नहीं थे. अब टीआरपी सबके बट जा रही है.


वकार शेख ने कही ये बात
वकार शेख का मानना है कि 2.5 रेटिंग और उससे ज्यादा रेटिंग मिलना किसी रिकॉर्ड तोड़ने जैसा है. सीरियल अनुपमा अभी भी टॉप पर है और इसका मतलब है कि मेकर्स और एक्टर्स अच्छा काम कर रहे हैं. बता दें कि अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि आरुष, पाखी के साथ होटल के कमरे में बदतमीजी करने की कोशिश करता है. पाखी मदद के लिए पुकारती है. अनुपमा, पाखी की मदद करती है और आरुष को मारती है. अनुपमा, पाखी को भी थप्पड़ मारती है क्योंकि उसने वनराज, लीला की बात नहीं सुनी. आरुष वहां से भागने की कोशिश करता है, तभी अनुज उसे मारता है. आरुष वहां से भागने में सफल हो जाता है. अनुज को चोट लग जाती है और अनुपमा उसे डॉक्टर के पास चलने के लिए कहती है. आध्या और श्रुति दोनों को साथ देखे लेते है.

Anupama Spoiler Alert: पाखी से बदतमीजी करेगा आरुष, अनुपमा को मुश्किल में देख अनुज होगा बेचैन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें