12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama: जब किंजल ने इस वजह से अनुपमा छोड़ने का किया था फैसला, फैंस का टूट गया था दिल

अनुपमा में निधि शाह, किंजल का किरदार निभा रही है. उसकी शादी अनुपमा के बड़े बेटे तोशू से हुई है. लीप के बाद वो अमेरिका में अपने पति और बच्ची के साथ है. लीप से पहले निधि के शो छोड़ने की खबरों से फैंस का दिल टूट गया था.

Anupama: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल अनुपमा लगातार सुर्खियों में है. कई स्टार्स ने शो को अलविदा कह दिया, जिसमें मुस्कान बामने, सागर पारेख, अनघा भोसले का नाम शामिल है. लीप के बाद मुस्कान ने इसे छोड़ दिया क्योंकि वो इतनी कम उम्र में मां का रोल नहीं निभाना चाहती थी. वहीं, निधि शाह का नाम भी सामने आया था और कहा गया था कि वो भी शो में नजर नहीं आएंगी. हालांकि लीप के बाद वो शो में बनी रही और एक बच्ची की मां का रोल निभा रही है. वह इतनी कम उम्र में स्क्रीन पर मां का किरदार निभाने को लेकर निश्चित नहीं थी, लेकिन बाद में उन्होंने अपना फैसला बदल लिया.

निधि शाह अनुपमा को करने वाली थी क्विट

अनुपमा में निधि शाह, किंजल का किरदार निभा रही है. उसकी शादी अनुपमा के बड़े बेटे तोशू से हुई है. लीप के बाद वो अमेरिका में अपने पति और बच्ची के साथ है. लीप से पहले निधि के शो छोड़ने की खबरों से फैंस का दिल टूट गया था. अपने पिछले एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था कि पर्दे पर मां का किरदार निभाने के लिए वह अभी बहुत छोटी हैं. निधि ने कहा कि आपका किरदार कितना भी खूबसूरत क्यों न हो, आपको एक निश्चित समय के बाद विकसित होना ही पड़ता है. यदि कोई रोमांचक प्रोजेक्ट आता है, तो वह निश्चित रूप से इसे लेने पर विचार करेंगी क्योंकि उन्हें विश्वास है कि निर्माता उनके फैसले को समझेंगे.

निधि शाह अभी भी अनुपमा में कर रही काम

फिलहाल निधि शाह अनुपमा में बनी हुई है और अपना किरदार बखूबी निभा रही है. उनका अनुपमा के साथ बने रहना साबित करता है कि एक अभिनेता की अपने काम के पीछे की सोच परिस्थितियों के अनुसार बदलती रहती है. वहीं, अनुपमा के एपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि यशदीप घर आता है और अनुपमा से रेस्तरां के बारे में बात करता है. उनका कहना है कि जब तक बीमा कंपनी कागजी कार्रवाई पूरी नहीं कर लेती और स्टेट काउंसिल नहीं आ जाती, तब तक कुछ नहीं हो सकता. अनुपमा कहती है कि वो बहुत सारे टेक अवे ऑर्डर आते हैं और इसके लिए वो घर से खाना बना सकती है. वह कहती है कि हम लोहड़ी स्थल को रसोई के रूप में इस्तेमाल कर सकते है और हमारे पास पहले से स्टाफ तो है ही. बीजी को अनुपमा का आइडिया पसंद आता है.

अनुपमा का अपकमिंग एपिसोड

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि किंजल चाहती है कि अनुपमा उसके साथ उसके घर जाए. तोशू, किंजल के इस फैसले से खुश नहीं है और वो ऐसा नहीं चाहता है. वहीं, अनुज और श्रुति मसाला और चटनी के रेस्तरां में आते हैं और उन्हें आग लगने के बारे में पता चलता है. श्रुति जोशी बेन के बारे में पूछती है और एक लड़का बताता है कि वो बच गई है और उन्हें कुछ नहीं हुआ है. वहीं, यशदीप को बीजी बताती है कि अनुपमा से उसकी बहू मिलने आई थी, लेकिन उसका बेटा नहीं आया था. यशदीप अपनी मां को अनुपमा के अतीत के बारे में पूछने से मना करता है. अनुपमा तभी आती है और उन्हें बताती है कि उसने सारे टिफिन पैक कर लिए है.

Also Read: Anupama: लीप के बाद अनुपमा संग काम करने पर छोटी अनु ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे इसकी आदत डालने…

किंजल से मिली अनुपमा

अनुपमा के पिछले एपिसोड में आपने देखा कि अनुपमा में आपने अभी तक देखा कि किंजल, अनुपमा को अपना फोन नंबर देती है. किंजल उससे गले लगती है और फिर चली जाती है. उनके जाने के बाद अनुपमा रोने लगती है और तभी यशदीप वहां आता है और पूछता है कि क्या वे उसकी बहू और पोती थी. अनुपमा कहती है कि मेरा बेटा मुझसे मिलना नहीं चाहता है. दूसरी तरफ अनुज देविका की बातों के बारे में सोचता है. श्रुति उससे पूछती है कि क्या उन दोनों के बीच सबकुछ सही है. अनुज हा. कहता है, और उसे आराम करने के लिए कहता है. अनुज उससे कहता है कि उसे सिर्फ अपनी बेटी आध्या की चिंता है. अनुज उससे फिर जोशी बेन के बारे में पूछता है. श्रुति उससे पूछती है कि वो इतनी जोशी बेन के बारे में क्यों पूछ रहा है. वो कुछ नहीं कहता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें