17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupamaa: अनुपमा-अनुज के बीच देविका लाएगी नयी प्रॉब्लम, पाखी के बॉयफ्रेंड की इंट्री! आएंगे 3 बड़े ट्विस्ट

शो 'अनुपमा' में कई नये टर्न और ट्विस्ट आने वाले है. अनुपमा और अनुज की शादी की बात मालविका ने सबके सामने कह दी है. इधर अनु, अनुज से अपने दिल की बात कहने का फैसला करती है.

Anupamaa Upcoming Twist: टीवी शो ‘अनुपमा’ इस बार फिर सारे शोज पर भारी पड़ गया. टीआरपी लिस्ट में शो टॉप पर है. लेटेस्ट ट्रैक में मालविका पूरे शाह हाउस में क्रिसमस मनाती है. इसमें सारे लोग शामिल होते है. इस दौरान मालविका सबके सामने अनुज और अनुपमा की शादी को लेकर बात करती है. ये सुनकर सब बहुत शॉक्ड हो जाते है. वहीं, शो में नया ट्विस्ट भी आने वाला है.

अनुपमा के लेटेस्ट ट्रैक में दिखाया जाएगा कि मालविका घरवालों से माफी मांगती है. अनुज, अनु को ऐसे मालविका का समझाने के लिए धन्यवाद कहता है. इधर बाबूजी और जीके अनुपमा से पूछते है कि अनुज के लिए अपने प्यार का इजहार करने के लिए उसे क्या रोक रहा है. अनु कहती है कि वह चाहती है कि मालविका और अनुज का बॉन्ड पहले ठीक हो.

बाबूजी और जीके अनुपमा को समझाते है कि वो समय बर्बाद ना करे क्योंकि आज सही समय है. जिसके बाद अनुपमा फैसला लेती है कि वो आज अपने दिल की बात अनुज से कह देगी. वहीं, पारितोष अपनी गलती की माफी अनुपमा से मांगता है और कहता है कि वो एक अच्छा बेटा बनकर दिखाएगा. ये सुनकर किंजल काफी खुश हो जाती है.

Also Read: Anupamaa की किंजल स्टाइलिश साड़ी में दिखीं गॉर्जियस, निधि शाह का एथनिक लुक वायरल

वहीं, अनुपमा में नये साल में कई नये ट्विस्ट आने वाले है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, देविका की इंट्री फिर से शो में हो रही है. इधर जहां अनुज और अनुपमा की शादी की बात होती रहती है, इस बीच देविका आकर दोनों को अपने अपने कड़वे अतीत के बारे में बता कर उलझा देगी.

अनुपमा में एक और मजेदार टर्न आने वाला है. पाखी के लाइफ में बॉयफ्रेंड की नई एंट्री होने वाली है. पाखी को एक लड़के से प्यार हो जाएगा जो अनुपमा की तरह से एक मिडिल फैमिली का होगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस लड़के की इंट्री न्यू ईयर सेलिब्रेशन के बीच होगा. इस पार्टी में ही पाखी उस लड़के से मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें