14.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupamaa Twist: मालविका वनराज को करीब आता देख काव्या का टूटा दिल, अनुज के लिए बढ़ा अनुपमा का प्यार

टीवी शो 'अनुपमा' का ट्रैक दिनों-दिन काफी एंटरटेनिंग हेता जा रहा है. शो में मालविका और वनराज को एक दूसरे के गले लगते देख काव्या का दिल टूट जाता है.

Anupamaa Upcoming Twist: टीवी शो ‘अनुपमा’ का ट्रैक काफी मजेदार औऱ दिलचस्प होते जा रहा है. मालविका के आने से शो में नया टर्न आया है. बीते दिनों जहां अनुपमा ने मालविका और अनुज के बीच की गलतफैमी को दूर कर दिया. वहीं अब आने वाले एपिसोड में मालविका काव्या और वनराज के बीच की गलतफैमी को दूसर करने की कोशिश करेगी.

इधर मालविका वापस शाह हाउस आती है और वनराज से कहती है कि वह किसी के निजी जीवन में दखल देना पसंद नहीं करती है, लेकिन ऐसा लगता है कि उसे काव्या को तलाक नहीं देना चाहिए. जिसपर वनराज बताता है कि काव्या से शादी करना एक बड़ी गलती थी. जिसके बाद मालविका वनराज को गले लगाती है और उसे दिलासा देती है.

दोनों को करीब आते काव्या यह देखती है और उसे जलन होती है. बाद में वनराज मालविका को अनुज के खिलाफ भड़काने की कोशिश करता है. वह मासविका से पूछता है कि क्यों वह कपाड़िया एंपायर की मालकिन बन जाती हैं? मालविका कहती हैं कि वह इतना भार नहीं ले सकती हैं. अनुज इसे बखूबी संभाल रहा है. वह सिर्फ अपने भाई के साथ रहना चाहती है और जीवन में खुश रहना चाहती है. वनराज उससे पूछता है कि उसने 10 साल पहले घर क्यों छोड़ा था. मालविका गुस्सा हो जाती है और चली जाती है.

Also Read: Anupamaa Upcoming Twist: अनुज का सबसे बड़ा राज खुलेगा शाह परिवार के सामने, शो में होगा बड़ा धमाका

वहीं अनुज अनुपमा से पूछता है कि क्या वह यह जानकर चौंक गई कि उसे गोद लिया गया था. अनुपमा कहती हैं कि नहीं, क्योंकि वे अभी भी एक परिवार हैं और कहती हैं कि मालविका के रोने से उन्हें बुरा लगा. अनुज कहता हैं कि वह मालविका को मां-बाप की तरह प्यार देना चाहता है.

Also Read: Anupamaa Upcoming Twist: अनुज कपाड़िया ने अनुपमा से कही दिल की बात, बोले- आई लव यू द मोस्ट

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें