9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupamaa, 6 August 2021, Upcoming Story: काव्या की बेरुखी से टूटा पाखी का दिल, मदद के लिए आगे आयी अनुपमा

सीरियल अनुपमा का लेटेस्ट ट्रैक दर्शकों को बांधे हुए है. एनुअल फंक्शन के दौरान काव्या खुद का मेकअप करने में बिजी हो जाती है और पाखी को इग्नोर कर देती है. अनुपमा पाखी की मदद के लिए एक मैडम को भेजती है.

Anupamaa, 06 August 2021, Upcoming Story : सीरियल अनुपमा फिर से एक बार टीआरपी रेस में सबसे आगे है. इस हफ्ते भी शो ने सारे शोज को पीछे छोड़ दिया. शो का लेटेस्ट ट्रैक काफी मजेदार हो गया है. पाखी ने अनुपमा को एनुअल फंक्शन में आने से मना कर दिया था. जिसके बाद बापूजी ने एक बड़ा फैसला ले लिया.

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि काव्या खुद को तैयार करने में बिजी रहती है. वो अपने बाल और मेकअप करने में इतनी मशगूल हो जाती है कि वो पाखी को इग्नोर करने लगती है. काव्या पाखी का मेकओवर करने से मना कर देती है. जब ये बात अनुपमा को मालूम चलता है तो वो अपनी बेटी की मदद करने का फैसला करती है.

पाखी की मदद के लिए अनुपमा पाखी के कमरे में एक मैडम को उसकी मदद के लिए भेजती है. काव्या ये देखकर पाखी पर भड़क जाती है और उसे कहती है कि जब उसे दूसरों से ही मदद लेनी थी तो वो उसे साथ में क्यों लेकर आई. काव्या उसे सॉरी कहने के लिए कहती है. ये सुनकर पाखी को बापूजी की बात याद आ जाती है जब वो उसे अनुपमा को सॉरी कहने के लिए कहते है.

Also Read: Anupamaa, 05 August 2021, Upcoming Story:बापूजी ने पाखी को सबक सिखाने के लिए लिया ये बड़ा फैसला, नया ट्विस्ट

पिछले एपिसोड में आपने देखा कि बाबूजी पाखी को अनुपमा से बदतमीजी करते देख उसपर काफी गुस्सा हो जाते है. वो फैसला लेते है कि कोई भी पाखी की इवेंट में शामिल नहीं होगा. बापूजी कहते है अगर कोई फंक्शन में शामिल होगा तो वो उससे पूरी जिंदगी बात नहीं करेंगे.

बता दें कि रूपाली गांगुली, सुधांशु पांडे और मदालसा शर्मा का शो अनुपमा दर्शकों को काफी पसन्द आ रहा है. बार्क के 30वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट में शो सबसे आगे है. पिछले कुछ महीनों से शो पहले नंबर पर ही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें