अनुपमा शो में अपने अभिनय से सुधांशु पांडे टीवी इंडस्ट्री का एक लोकप्रिय नाम बन गए हैं. डेली सोप में उनके अलावा रूपाली गांगुली, गौरव खन्ना, मदालसा शर्मा मुख्य भूमिका में हैं. सुधांशु पांडे को उनके अभिनय के लिए सराहा गया है. लेकिन अभिनेता को उनकी निगेटिव और गलत भूमिका के लिए भी ट्रोल किया जा रहा है. ईटाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी भूमिका के प्रभाव के बारे में साझा किया और उन्होंने शो को कैसे हासिल किया.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिक्रियाओं के बारे में बात करते हुए पिंकविला से खास बातचीत में सुधांशु पांडे ने कहा, “मुझे शो में अपने किरदार के लिए सोशल मीडिया पर लोगों से प्रतिक्रियाएं मिलती हैं. यह मेरे लिए नया था क्योंकि मैं पहले टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं थे और मुझे नहीं पता था कि टीवी के दर्शक किरदारों से कैसे जुड़ते हैं. वे यह मानने लगते हैं कि मैं शो में जो किरदार निभाता हूं असल में वहीं हूं.”
उन्होंने आगे कहा, “मुझे अपने किरदार की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग और नेगेटिव कमेंट्स का सामना करना पड़ा. अभिनेता ने कहा कि वह शो का आनंद ले रहे हैं और दर्शकों के बीच इसी चलन के साथ शांति बना ली है. सुधांशु ने कहा कि दर्शक कहीं न कहीं रील लाइफ और रियल लाइफ के बीच के अंतर को भूल जाते हैं.
सुधांशु ने यह भी साझा किया कि वह शो में कैसे आए और इसे लेने का कारण क्या था. उन्होंने कहा, ‘मैं एक अवॉर्ड शो में निर्माता राजन शाही से मिला था. वह मेरा एक पुराना दोस्त है. मैंने उनसे कहा कि अगर भूमिका वास्तव में अच्छी होती तो मुझे टीवी शो में काम करने में दिलचस्पी होती. कुछ महीने बाद, उन्होंने मुझे अनुपमा के लिए बुलाया, लेकिन इससे पहले उन्होंने मुझे टेलीविजन की कार्यशैली के बारे में लगभग एक महीने के लिए तैयार किया. लंबे काम के घंटे… मुझे एहसास हुआ कि यह फिल्मों की तरह शानदार नहीं होगा. यह कठिन होगा.”
सुधांशु पांडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. कुछ समय पहले ही एक्टर ने अपनी शादी की सालगिरह मनाया है. अपनी पत्नी मोना से वो काफी प्यार करते है और उसके साथ अक्सर फोटोज शेयर करते रहते है. बता दें कि मोना को देखते ही एक्टर को उनसे प्यार हो गया था. जब मोना से शादी की तब वो केवल 22 साल के थे.