20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupamaa के अनुज कपाड़िया की रियल वाइफ खूबसूरती में अनुपमा को देती है कड़ी टक्कर, PHOTOS

टीवी सीरियल अनुपमा इन दिनों दर्शकों का फेवरेट शो बना हुआ है. शो में अनुज कपाड़िया यानी गौरव खन्ना के इंट्री के बाद से सीरियल काफी दिलचस्प हो गया है. वहीं, शो में बैचलर दिखने वाले अनुज असल जिंदगी में शादीशुदा है और उनकी वाइफ आकांक्षा चमोला बेहद खूबसूरत है.

Undefined
Anupamaa के अनुज कपाड़िया की रियल वाइफ खूबसूरती में अनुपमा को देती है कड़ी टक्कर, photos 8

टीवी सीरियल अनुपमा में अनुज कपाड़िया का रोल गौरव खन्ना प्ले कर रहे हैं. शो में बैचलर दिखने वाले अनुज रियल लाइफ में मैरिड है.

Undefined
Anupamaa के अनुज कपाड़िया की रियल वाइफ खूबसूरती में अनुपमा को देती है कड़ी टक्कर, photos 9

गौरव खन्ना की पत्नी का नाम आकांक्षा चमोला है और वो भी एक टीवी एक्ट्रेस है. एक्टर ने आकांक्षा के साथ लेटेस्ट फोटोज शेयर की है.

Undefined
Anupamaa के अनुज कपाड़िया की रियल वाइफ खूबसूरती में अनुपमा को देती है कड़ी टक्कर, photos 10

गौरव की पत्नी आकांक्षा चमोला काफी स्टाइलिश और ग्लैमरस हैं. खूबसूरती के मामले में वो अनुपमा को कड़ी टक्कर देती है.

Undefined
Anupamaa के अनुज कपाड़िया की रियल वाइफ खूबसूरती में अनुपमा को देती है कड़ी टक्कर, photos 11

इन तसवीरों में गौरव और आकांक्षा एथनिक ड्रेस में दिख रहे हैं. दोनों साथ में कैमरे को देखकर मुस्कराते हुए पोज दे रहे है.

Undefined
Anupamaa के अनुज कपाड़िया की रियल वाइफ खूबसूरती में अनुपमा को देती है कड़ी टक्कर, photos 12

गौरव ने आकांक्षा चमोला से 24 नवम्बर 2016 को शादी किया था. अक्सर गौरव अपनी पत्नी के साथ तसवीरें शेयर करते रहते है.

Undefined
Anupamaa के अनुज कपाड़िया की रियल वाइफ खूबसूरती में अनुपमा को देती है कड़ी टक्कर, photos 13

आकांक्षा चमोला ‘स्वरागिनी’, भूतू, भाग्य लक्ष्मी, गंगा यमुना, वेलीनाक्षरम जैसे टीवी शोज में काम किया है.

Undefined
Anupamaa के अनुज कपाड़िया की रियल वाइफ खूबसूरती में अनुपमा को देती है कड़ी टक्कर, photos 14

बता दें, गौरव खन्ना अबतक ‘भाभी’ ‘चंद्रगुप्त मौर्य’, ‘कयामत’, ‘सिंदूर तेरे नाम का’, ‘जीवन साथी’ और ‘उतरन’ जैसे पॉपुलर टीवी शोज में काम कर चुके है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें