20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupamaa: शो ने पूरे किये दो साल, रूपाली गांगुली का खुलासा- सेट पर इस शख्स की मौजूदगी का होता है एहसास

रूपाली गांगुली इस शो में लीड रोल निभा रही हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर अपनी एक्साइटमेंट शेयर करते हुए लिखा, "मेकर और उनकी म्यूज और अनुपमा के सेट पर एक बहुत ही खास शाम के पल धन्यवाद @rajan.shahi.543 इस यादगार इवेंट के लिए."

स्टार प्लस का सबसे पसंदीदा फैमिली ड्रामा अनुपमा पिछले दो सालों से टीवी पर राज कर रहा है. इसकी व्यूअरशिप भी खूब है और अपनी आकर्षक कहानी और शानदार प्रदर्शन के साथ भारत में टॉप रेटेड हिंदी फिक्शन शो बन गया है. यह शो 2020 में शुरू हुआ और हफ्ते दर हफ्ते टॉप टीआरपी रेटिंग हासिल करता रहा. यह भारतीय टेलीविजन पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो है. टीम ने एक सेलिब्रेशन रखा जहां और सभी के अमूल्य योगदान के लिए आभार व्यक्त किया जिनकी वजह से आज शो इस मुकाम पर है.

रूपाली गांगुली ने शेयर किया पोस्ट

रूपाली गांगुली इस शो में लीड रोल निभा रही हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर अपनी एक्साइटमेंट शेयर करते हुए लिखा, “मेकर और उनकी म्यूज और अनुपमा के सेट पर एक बहुत ही खास शाम के पल धन्यवाद @rajan.shahi.543 इस यादगार इवेंट के लिए.”

राजन शाही आप एक जादूगर हैं

इस खास मौके पर शो की टीम मौजूद थी, रूपाली गांगुली उर्फ ​​अनुपमा ने स्टेज पर कहा, “हमेशा के लिए आपके आभारी हैं राजन शाही, आप एक जादूगर हैं और स्टार प्लस को धन्यवाद हमें वो बानने के लिए जो आज हम हैं. हम जहां भी जाते हैं मुझे खुशी होती है कि लोग मुझे रूपाली के बजाय अनुपमा कहते हैं, मुझे गर्व महसूस होता है. मैं अगले दिन काम पर वापस आने के लिए बहुत उत्साहित रहती हूं और मुझे उम्मीद है कि यह उत्साह जारी रहेगा. हम चलते रहेंगे.”

सेट पर पिता को महसूस करती हूं

उन्होंने आगे कहा, “मैंने 2016 में अपने पिता को खो दिया था, लेकिन जब मैं सेट पर आती हूं तो मुझे उनकी मौजूदगी का ऐहसास होता है. इसलिए, यह मेरा घर है. यह मेरा घर है और मैं सेट पर कम से कम 12 घंटे बिताती हूं और मुझे हर दिन यहां रहना पसंद है. आप में से हर एक को धन्यवाद.

Also Read: February 2023 OTT Release: फरवरी में रिलीज होंगी कई चर्चित वेब सीरीज, यहां देखें पूरी लिस्ट
टीआरपी लिस्ट में टॉप पर है शो

बता दें कि शो में अनुपमा का किरदार रूपाली गांगुली ने निभाया हैं, जबकि अनुज कपाड़िया का किरदार गौरव खन्ना ने और वनराज शाह के किरदार में सुधांशु पांडे हैं. डायरेक्टर कट प्रोडक्शंस के बैनर तले राजन शाही और दीपा शाही द्वारा निर्मित यह शो स्टार प्लस पर रात 10 बजे प्रसारित होता है. टीआरपी लिस्ट पर लगातार पिछले कई महीनों से यह शो टॉप पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें